Rohit Sharma IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. रोहित बतौर भारतीय कप्तान लगातार सबसे ज्यादा मैचों में हार का सामना करने वालों की लिस्ट में जुड़ गए हैं. उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बराबरी कर ली है. रोहित का बल्ला एडिलेड टेस्ट में पूरी तरह से खामोश रहा.
दरअसल बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा मैचों में हार का सामना करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मंसूर अली खान पटौदी टॉप पर हैं. उन्होंने 1967 से 1968 के बीच 6 मैचों में हार का सामना किया. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं. सचिन ने 1999 से 2000 के बीच 5 मैचों में हार का सामना किया दत्ता गायकवाड़ ने 1959 में चार मैचों में हार का सामना किया था.
रोहित ने की कोहली-धोनी की बराबरी -
धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 और 2014 में लगातार 4 मैचों में हार का सामना किया. वहीं कोहली की कप्तानी में 2020 से 2021 के बीच 4 मैचों में हार का सामना किया. अब रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 में लगातार चार मैच गंवाए.
टीम इंडिया ने गंवाया मैच -
भारत ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीता था. लेकिन दूसरे मुकाबले में हार का सामना किया. भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 180 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में 175 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में महज 19 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल समेत सभी फ्लॉप रहे.
बतौर भारतीय कप्तान लगातार सबसे ज्यादा मैचों में हार -
- मंसूर अली खान पटौदी (1967-68) - 6
- सचिन तेंदुलकर (1999-00) - 5
- दत्ता गायकवाड़ (1959) - 4
- महेंद्र सिंह धोनी (2011 & 2014) - 4
- विराट कोहली (2020-21) - 4
- रोहित शर्मा (2024) - 4
यह भी पढ़ें : एडिलेड की हार ने तोड़ दिया WTC फाइनल का सपना? जानें अब टीम इंडिया की कितनी उम्मीद बाकी