IND vs AUS 2nd Test: टीम इंडिया को दिल्ली टेस्ट में भारी पड़ सकती है ये गलती, जानिए कहां सुधार की जरूरत
Delhi Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम को टॉप बैटिंग ऑर्डर में सुधार की जरूरत होगी.
India vs Australia Delhi Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को अभ्यास किया. भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक दिक्कत को ठीक करने की जरूरत है. टीम इंडिया टॉप बैटिंग ऑर्डर पिछले मैच में फ्लॉप हो गया था. रोहित ने शतक जड़ा था. इनके अलावा कोई भी टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया था.
भारत ने नागपुर में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. उसने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया था. लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया का टॉप बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप हो गया था. भारत के लिए रोहित ने 120 रनों की पारी खेली थी. लेकिन इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर पाया. विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए. चेतेश्वर पुजारा 7 रन और केएल राहुल 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. सूर्यकुमार यादव महज 8 रन बनाकर आउट हुए थे.
टीम इंडिया को दिल्ली में टेस्ट में टॉप बैटिंग ऑर्डर में सुधार करने की जरूरत होगी. उसके खिलाड़ियों को पारी में साझेदारी की जरूरत होगी. नागपुर में रवींद्र जडेजा ने 70 रनों की अहम पारी खेली थी. जबकि 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए थे. मोहम्मद शमी ने भी 37 रनों का योगदान दिया था.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड/मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब/कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड/मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लायन
यह भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट से पहले फिर शुरू हुआ विवाद, टीम इंडिया पर लगा पिच छिपाने का आरोप