IND vs AUS 2nd Test: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को मिली जगह, पढ़ें किसे किया गया बाहर
Shreyas Iyer Delhi Test: टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट के लिए श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. उनकी वापसी के साथ ही सूर्यकुमार यादव को ब्रेक दिया गया है.
![IND vs AUS 2nd Test: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को मिली जगह, पढ़ें किसे किया गया बाहर IND vs AUS 2nd Test Team India Playing 11 Shreyas Iyer Delhi Arun Jaitley stadium IND vs AUS 2nd Test: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को मिली जगह, पढ़ें किसे किया गया बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/496b7ca54e50a03e61a87f01ce1cc1ff1676605666933344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shreyas Iyer India vs Australia Delhi Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. उसने श्रेयस अय्यर को मौका दिया है. अय्यर चोट से ठीक होने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. अय्यर के प्लेइंग इलेवन में आते ही सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना पड़ा. सूर्या ने नागपुर में टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन वे इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे.
श्रेयस अय्यर चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. अय्यर की गैर मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव नागपुर टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. हालांकि वे कुछ खास नहीं कर पाए थे. सूर्या 20 गेंदों में महज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. यह उनके करियर का डेब्यू टेस्ट मैच था. लेकिन अब दिल्ली टेस्ट से उन्हें बाहर कर दिया गया है. अय्यर टेस्ट मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. इसी वजह से उन्हें मौका दिया गया है.
बता दें कि श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. अय्यर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 105 रन रहा है. उन्होंने 12 पारियों में 624 रन बनाए हैं.
भारत (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन
यह भी पढ़ें : IPL को लेकर सालों पहले गावस्कर ने की थी भविष्यवाणी, सहवाग ने बताया कैसे साबित हुई सही
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)