Team India Canberra: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा. यह मुकाबला 6 दिसंबर से आयोजित होना है. लेकिन भारतीय टीम इससे पहले कैनबरा पहुंच गई है. रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत समेत सभी खिलाड़ी कैनबरा पहुंचे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी यहां वॉर्म-अप मैच में हिस्सा लेंगे.
दरअसल कैनबरा में दो दिवसीय वॉर्मअप मैच का आयोजन होना है. यह मुकाबला प्राइम मिनिस्टर इलेवन और इंडिया ए के बीच खेला जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाड़ी यहां ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे. टीम इंडिया इसी वजह से एडिलेड से पहले कैनबरा पहुंची है. वॉर्म-अप मैच 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक खेला जाएगा. यह मुकाबला मनुका ओवल स्टेडियम में आयोजित होगा.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेले थे. लेकिन अब वे टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. रोहित दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. लेकिन अहम बात यह होगी कि रोहित के आने के बाद किसे बाहर किया जाता है. भारत ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीता था. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में 295 रनों से हराया था.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन की घोषणा कर दी है. टीम जैक एडवर्ड्स की कप्तानी में खेलेगी. चार्ली एंडरसन, स्कॉट बोलैंड, एडिन ओकॉनोर,और सैम हार्पर को भी टीम में जगह मिली है. हालांकि भारत की तरफ से अभी तक इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं हुई है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके साथ ही एक मात्र वॉर्म-अप मैच भी खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: अगर ऐसा होता तो ऋषभ पंत को 27 की जगह मिलते सिर्फ 20.75 करोड़, LSG ने ऐसे पलट दी बाजी