नई दिल्ली: पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनकी जगह टीम का नेतृत्व कर रहे अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में लगाये गये उनके शतक को श्रेष्ठ करार दिया.


रहाणे ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे दिन नाबाद 104 रन बनाएं और रविंद्र जडेजा (नाबाद 40) के साथ छठे विकेट के लिये अटूट शतकीय साझेदारी की. इससे भारत ने पांच विकेट पर 277 रन बनाकर 82 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है.


विराट कोहली ने की रहाणे की तारीफ


कोहली ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ट्वीट किया, "हमारे लिए एक और शानदार दिन. उचित टेस्ट क्रिकेट अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में. जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) की सर्वथा श्रेष्ठ पारी."






गौरतलब है कि इससे पहले जब दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ऑल आउट किया था, तब भी टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजों की तारीफ की थी.


कोहली ने पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद ट्वीट कर कहा था, "हमारे लिये पहला दिन बहुत अच्छा रहा. गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और हमने (दिन का) अच्छा अंत किया."


गौरतलब है कि कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण एडीलेड में शुरुआती टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट गये थे. भारत पहले मैच की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गया था और उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.


रहाणे ने खेली कप्तानी पारी


बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम रहा था. भारत ने पहले दिन के 36/1 के स्कोर में 25 रन ही जोड़े थे कि शानदार टच में दिख रहे शुभमन गिल 45 रनों के निजी स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर टिम पेन को कैच दे बैठे. इसके तुरंत बाद चेतेश्वर पुजारा भी 17 रन बनाकर चलते बने. उन्हें भी पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा.


63 रनों पर तीन विकेट गिर जाने के बाद रहाणे और हनुमा विहारी के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन विहारी 21 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए. इसके बाद ऋषभ पंत ने 29 रनों की शानदार पारी खेली और रहाणे के साथ 57 रनों की साझेदारी की.


एक तरफ जहां बल्लेबाज सेट होने के बाद अपना विकेट गवां रहे थे, वहीं रहाणे एक छोर पर डटे रहे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. रहाणे ने 198 गेंदो में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले. इसके अलावा रविंद्र जेडजा ने भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. वह 104 गेंदो में 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 82 रनों की बढ़त ले ली है.