Virat Kohli's Nostalgic Feeling: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ का पहला मैच नागपुर में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की थी. अब सीरीज़ का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक खास फीलिंग शेयर की. 


दरअसल, इस मैच से अभ्यास के लिए टीमें अरुण जेटली स्टेडियम पहुंची. इसी बीच विराट कोहली खुद कार ड्राइव करके स्टेडियम तक गए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक स्टोरी शेयर करते हुए इस फीलिंग को साझा किया. कोहली ने बताया कि उन्हें बहुत लंबे वक़्त बाद दिल्ली में कार ड्राइव करके कैसा लगा. उन्होंने इसे नॉस्टेल्जिया फीलिंग बताया. यानी उन्हें अपने वो पुराने दिन याद आ गए जब को अक्सर कार ड्राइव करके स्टेडियम जाया करते थे. 


शेयर की नॉस्टेल्जिया फीलिंग


कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए एक फोटो शेयर की. इस फोटो में वो कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इंडियन जर्सी और चश्मा पहना हुआ है. अपनी इस तस्वीर के उपर उन्होंने फीलिंग को शेयर करते हुए लिखा, “बहुत वक़्त बाद दिल्ली में स्टेडिमय की ओर एक लॉन्ग ड्राइव. क्या नॉस्टेल्जिया फीलिंग है.” गौरतलब है कि कोहली दिल्ली से हैं और यहीं से वो घरेलू क्रिकेट भी खेला करते थे. इसी के चलते यहां कार ड्राइव कर उनकी यादें ताज़ा हो गईं.


अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर


कोहली ने अब तक अपने करियर में कुल 105 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक की मदद से कुल 8131 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 46 शतक और 64 अर्धशतक की मदद से 12809 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक की मदद से कुल 4008 रन बनाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


PSL 2023: नाटकीय रही पीएसएल की शुरुआत, जानिए कैसे दोनों मैचों में आखिरी गेंद पर हुआ फैसला