Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर से होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज़ में 0-2 से आगे है. अब तीसरा मैच जीत एक बार फिर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर लेगी. इंदौर टेस्ट से पहले टीम इंडिया का हर एक खिलाड़ी जमकर पसीना बहाता हुआ दिखाई दिया. पिछले दोनों मैचों में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला था. 


हर खिलाड़ी ने पसीना बहाया 


इंदौर टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया. अभ्यास का वीडियो बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीम हर एक खिलाड़ी तीसरे टेस्ट के लिए जमकर अभ्यास कर रहा है. इसमें विराट कोहली, केएल राहुल, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज, रवींंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी समेत टीम के बाकी खिलाड़ी दिखाई दिए. 


कुछ खिलाड़ी फील्डिंग का अभ्यास करते हुए दिखे, कुछ ने नेट में प्रेक्टिस की. वहीं गेंदबाज़ों ने नेट्स में अपना पसीना बहाया. यह अभ्यास होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है. 






वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी भारत


भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी. मौजूदा वक़्त में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में 64.06 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया 66.67 जीत प्रतिशतक के साथ अव्वल नंबर पर काबिज़ है. 


सीरीज़ में बढ़त बना चुकी है टीम इंडिया


गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में शुरुआती 2 मैच जीतकर 0-2 की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं, तीसरा मैच जीतते ही एक बार फिर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी. टीम ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में एक पारी और 132 रन व दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. 


ये भी पढ़ें...


Sandeep Lamichhane Career: संदीप लामिछाने को नहीं मिली विदेश जानी की अनुमति, टीम से होना पड़ा बाहर; जानें पूरा मामला