IND vs AUS: इंदौर टेस्ट गंवाने पर दिग्गजों ने भारतीय टीम पर दी प्रतिक्रियाएं, पढ़ें किसने-क्या कहा
Indore Test: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से हराया. टीम की इस हार पर दिग्गजों ने अपने रिएक्शन दिए.
![IND vs AUS: इंदौर टेस्ट गंवाने पर दिग्गजों ने भारतीय टीम पर दी प्रतिक्रियाएं, पढ़ें किसने-क्या कहा IND vs AUS 3rd Indore test former cricketers reactions on Indian team lost IND vs AUS: इंदौर टेस्ट गंवाने पर दिग्गजों ने भारतीय टीम पर दी प्रतिक्रियाएं, पढ़ें किसने-क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/b934b969829939eea72bf6921dafb19d1677835047591582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reactions On Indore Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार दो जीत अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया को इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मैच में भारतीय बैटिंग काफी कमज़ोर दिखाई दी. टीम दोनों ही पारियों में कुछ खास स्कोर नहीं कर सकी. पहली पारी में टीम इंडिया 109 रनों पर सिमट गई थी और दूसरी पारी में भारतीय टीम 163 पर ऑलआउट होकर ऑस्ट्रेलिया को महज़ 76 रनों का टारगेट दे सकी थी. अब इस हार पर टीम को ऐसी प्रतिक्रियाएं मिली.
भारत की हार पर आए ऐसे रिएक्शन
टीम की इस हार पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स से लेकर मौजूद क्रिकेटर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं पेश कीं. टीम की इस हार पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम ज़ाफर ने किसी एक फिल्म के डायलोग की क्लिप शेयर की. इस वीडियो में अभिनेता अमिताब बच्चन कहे रहे हैं, “यू समझ लीजिए कि तुम्हारे और हमारे दरमियान जो बाज़ी शुरू हुई थी, वो थोड़ी देर के लिए रुक गई है. खेल जब फिर शुरू होगा, तो मोहरे हम उसी जगह से उठाएंगे जहां इस वक़्त है.” इसके अलावा हर्षा भोगले ने ट्वीट कर इस जीत को ‘व्यापक’ जीत बताया. इसके अलावा भी बाकियों ने भी भारत की इस पर अपने-अपने रिएक्शन दिए.
Well played @CricketAus 👏🏽 #INDvAUS #BGT2023 pic.twitter.com/sjpOcbydoW
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 3, 2023
Comprehensive win. Outbatted the home team in these conditions.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 3, 2023
🇦🇺 win the 3rd Test by 9 wickets.#OneFamily #INDvAUS #BGT2023 pic.twitter.com/Hv973Z2sIY
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 3, 2023
🇦🇺 takes the honours in Indore, but 🇮🇳 maintains a 2️⃣-1️⃣ lead.
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 3, 2023
Next stop, Apna Amdavad 🏠 #BGT2023 | #INDvAUS | #TeamIndia pic.twitter.com/aNCWga7VRi
Tough one, but we'll come back stronger! 💪 pic.twitter.com/fBjvmobjyE
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) March 3, 2023
फिर तीसरे दिन खत्म हुआ मैच
नागपुर और दिल्ली टेस्ट के बाद इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच भी तीसरे दिन पूरा हो गया. इस में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और टीम पहली पारी में महज़ 109 रन ही बोर्ड पर लगा की. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बोर्ड पर लगाए और 88 रनों की बढ़त हासिल कर ली.
इस बढ़त के जवाब में टीम इंडिया एक बार फिर अपनी दूसरी पारी में लो स्कोर पर सिमट गई. इस बार टीम 163 रन बना सकी और विरोधी टीम को सिर्फ 76 रनों का टारगेट दे सकी थी, जिसे विरोधी टीम ने महज़ 1 एक विकेट के नुकसान पर चेज़ कर लिया.
ये भी पढे़ं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)