IND Vs AUS, Innings Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मैच राजकोट के स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के साथ 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए हैं. कंगारू टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर, मिचल मार्श, स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली. वहीं गेंदबाजी में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट हासिल किए.
वॉर्नर और मार्श की जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में दी टीम को शुरुआत
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने डेविड वॉर्नर और मिचल मार्श की जोड़ी मैदान पर उतरी. दोनों ने पहले 2 ओवरों में सिर्फ 7 रन ही बनाए. इसके बाद मार्श ने पारी के तीसरे ओवर में बुमराह के खिलाफ 14 रन बनाते हुए स्कोर को गति देने की शुरुआत की. चौथे ओवर में वॉर्नर ने सिराज के खिलाफ 16 रन बटोरकर दोनों छोर से प्रहार करने की शुरुआत कर दी.
डेविड वॉर्नर और मिचल मार्श की ओपनिंग जोड़ी ने 7वां ओवर खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के स्कोर को 65 रनों तक पहुंचा दिया. कंगारू टीम को नौवें ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर के रूप में पहला झटका लगा. वॉर्नर ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पीछे की तरफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना कैच विकेटकीपर केएल राहुल को थमा बैठे. वॉर्नर 34 गेंदों में 56 रनों की आक्रामक पारी खेलकर पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले 10 ओवरों का खेल खत्म होने पर 1 विकेट के नुकसान पर 90 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी.
मार्श 4 रनों से चूके शतक से, स्मिथ के साथ निभाई अहम साझेदारी
वॉर्नर के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ ने मिचल मार्श ने रनों गति को धीमा नहीं पड़ने दिया. दोनों ने तेज के साथ के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखते हुए 22 ओवरों का खेल खत्म होने पर स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया था. मिचल मार्श एक छोर से लगातार भारतीय गेंदबाजों पर प्रहार करना जारी रखे हुए थे. जब सभी को लगा कि वह आज इस मैच में अपना शतक बनाने में कामयाब होंगे उसी समय कुलदीप यादव के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह अपना विकेट दे बैठे. ऑस्ट्रेलिया की टीम को 215 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा जिसमें मार्श 84 गेंदों में 96 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.
ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए जल्दी-जल्दी विकेट, रन गति पर लगा ब्रेक
मिचल मार्श का विकेट गिरने के बाद भारतीय गेंदबाजों को इस मैच में थोड़ा वापसी करने का भी मौका मिला. 242 के स्कोर पर कंगारू टीम को तीसरा झटका स्टीव स्मिथ के रूप में लगा जो मोहम्मद सिराज की गेंद पर 74 के निजी स्कोर पर LBW आउट होकर पवेलियन लौटे. वहीं एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन बल्ले से कोई खास योगदान देने में कामयाब नहीं हो सके. 299 के स्कोर तक कंगारू टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए थे.
लाबुशेन और कमिंस ने संभाली पारी, पहुंचाया 350 के पार
ऑस्ट्रेलियाई टीम के जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से रन गति पर भी इसका असर देखने को मिला. एक छोर पर टिके मार्नश लाबुशेन को कप्तान पैट कमिंस का साथ मिला और दोनों ने मिलकर विकेट गिरने के सिलसिले पर ब्रेक लगाया. यहां से दोनों के बीच 39 गेंदों में 46 रनों की अहम साझेदारी देखने को मिली. मार्नश लाबुशेन को 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाते हुए 72 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.
तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 352 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. भारत की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 3, कुलदीप यादव ने 2 जबकि सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें...
ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खेलने को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, फैंस जरूर जान लें