India vs Australia, 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला इस समय चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान जब भारतीय टीम 270 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो उस समय ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक ऐसा DRS लिया जिसकी वजह से अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.


दरअसल विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सीन एबॉट की एक गेंद को सीधे खेलने का प्रयास किया लेकिन वह इसमें चूक गए. इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आउट लेकर अपील की लेकिन मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया. इस समय कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर खेल रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने DRS लेने का फैसला किया.


























इसके बाद DRS में जब चेक किया गया तो गेंद बल्ले से काफी दूर थी और दोनों के बीच में एक बड़ा गैप दिखाई दे रहा था. इससे जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना एक DRS गंवा दिया वहीं उन्हें अब सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.


भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद गंवा दिए 2 अहम विकेट


इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए जिसमें मिचेल मार्श ने 47 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं एलेक्स कैरी ने 38 और ट्रेविस हेड ने भी 33 रन बनाए. इस मुकाबले में भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए.


270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की. इसके बाद रोहित 30 और शुभमन गिल 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.


 


यह भी पढ़ें...


Babar Azam: 'बाबर आजम मेरे छोटे भाई की तरह हैं लेकिन...' शाहिद अफरीदी ने पाक कप्तान की बल्लेबाजी में बतायी यह खामी