IND vs AUS, 3rd ODI: कप्तान रोहित शर्मा ने बताई ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हारने की वजह, जानें कहां रह गई कमी
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि इस सीरीज के दौरान उनकी टीम में क्या कमी रह गई.
IND vs AUS 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. तीन मैचों की इस सीरीज में पहला मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की. मेहमानों ने विशाखापत्तनम में हुए दूसरे वनडे मैच में भारत को 10 विकेट से हराकर बेहतरीन वापसी की, और फिर चेन्नई में हुए तीसरे वनडे मैच में भी भारत को हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया.
इस करारी हार के बाद रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि, " इस करारी हार के बाद रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि, मुझे नहीं लगता कि रन बहुत ज्यादा थे, लेकिन यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. ऐसे मैचों में पार्टनरशिप करनी काफी जरूरी होती है, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. हमारी पार्टनरशिप जब भी हुई, तभी विकेट गिरते गए."
रोहित ने बताया हार का कारण
रोहित ने मैच प्रेजेंटेशन में मुरली कार्तिक से बात करते हुए कहा कि, "आप ऐसे कंडीशन में शुरू से खेलते आए हैं. अच्छी शुरुआत मिलने के बाद किसी एक बल्लेबाज के लिए यह जरूरी था कि गेम को अंत तक ले जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, हम सभी ने इस मैच और सीरीज को जीतने के लिए अपना बेस्ट दिया है, ये हार किसी एक या दो खिलाड़ी की वजह से नहीं हुई है. मैं किसी एक खिलाड़ी को दोषी नहीं मानता हूं और ना टीम ऐसा मानती है. ये सभी की हार है. हमें इस सीरीज से काफी पॉजिटिव चीजें भी मिली है, मैं सिर्फ इन तीन वनडे मैचों के आधार पर अपनी टीम का प्रदर्शन तय नहीं करता हूं, हमें पिछले 9 वनडे मैचों में काफी सारे पॉजिटिव्स मिलें हैं. हमें इस सीरीज से काफी कुछ सीखने को मिला है. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया को श्रेय देना चाहिए. उनके दोनों स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी और फिर उनके सीमर्स ने भी दबाव बनाया."
चेन्नई में हुए तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में सभी 10 विकेट गंवा कर 269 रन बनाए थे, जिसमें उनका कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगाया पाया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर सबसे ज्यादा 47 रन मिचेल मार्श ने बनाए. उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 38, ट्रविस हेड ने 33 बनाकर आउट हुए.
भारतीय गेंदबाजी पर गौर करें तो लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. कुलदीप ने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, लेकिन उनका एक विकेट काफी खास था. कुलदीप यादव के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और 8 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इनके अलावा मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने भी 2-2 विकेट हासिल किए.