India vs Australia, 3rd ODI: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने के साथ अपनी तैयारी का संदेश सभी को दे दिया है. अब टीम इंडिया को इस सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट के मैदान पर 27 सितंबर को खेलना है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिलेगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली. उनके नेतृत्व में टीम ने पहले मुकाबले में 5 विकेट से जबकि दूसरे मैच में डकवर्थ लुईस नियमानुसार 99 रनों से जीत दर्ज की. इस सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के बाद टीम इंडिया के लिए जो सबसे बड़ी राहत की बात रही वह सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर का फॉर्म.
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के पास अब सीरीज के आखिरी मुकाबले में प्रयोग करने का मौका है. इसीलिए ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है, जिनकी जगह पर कप्तान रोहित शर्मा शामिल हो सकते हैं. वहीं रुतुराज गायकवाड़ की जगह पर विराट कोहली का प्लेइंग 11 में आना तय माना जा रहा है.
शार्दुल की जगह हार्दिक, अश्विन को मिल सकता एक और मौका
तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अन्य बदलाव को देखा जाए तो उसमें शार्दुल ठाकुर की जगह पर हार्दिक पांड्या का खेलते दिख सकते हैं. वहीं अक्षर पटेल के अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं होने पर रविचंद्रन अश्विन को एक और मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा वर्ल्ड कप से पहले कुलदीप यादव को शायद इस मैच की प्लेइंग 11 में भी ना शामिल किया जाए.
यहां पर देखिए तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें...