IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे वनडे में 21 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. टीम ने चेन्नई में खेले गए तीसरे मुकाबले में 21 रनों से जीत दर्ज की.
LIVE
Background
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टक्कर होने जा रही है. फिलहाल दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. टीम इंडिया ने पहला वनडे जीतकर शानदार शुरुआत की थी. लेकिन अगले ही मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ना सिर्फ जोरदार वापसी की बल्कि इंडिया को अपने ही घर में अपनी सबसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. अगर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहती है तो आखिरी वनडे मैच में उसके बल्लेबाजों को उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करना होगा.
अभी तक खेले गए दोनों मैचों में भारत के टॉप ऑर्डर ने बुरी तरह से निराश किया है. दोनों ही मैचों में सलामी क्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे हैं. विराट कोहली अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. इस सीरीज का सबसे बड़ा फ्लॉप सूर्यकुमार यादव साबित हुए हैं. दोनों ही मैचों में सूर्यकुमार का खाता नहीं खुला. अगर सूर्यकुमार यादव इस मैच में भी रन नहीं बना पाते हैं तो वनडे फॉर्मेट में टिके रहना उनके लिए बेहद मुश्किल हो सकता है.
टीम इंडिया आखिरी वनडे के लिए अपने बॉलिंग अटैक में बदलाव करेगी इसकी संभावना बेहद कम है. चेपॉक की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है. इसलिए एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं. दो मुख्य तेज गेंदबाजों के अलावा हार्दिक पांड्या भी मीडियम पेस गेंदबाजी करते हुए नज़र आएंगे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपने प्लेइंग 11 में बदलाव के बिना ही मैदान पर उतर सकती है. डेविड वॉर्नर पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनका इस मैच से बाहर रहना लगभग तय है. इसके अलावा गेंदबाजी अटैक में भी ऑस्ट्रेलिया के किसी तरह के बदलाव की संभावना नज़र नहीं आती है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की कमान एक बार फिर से स्टार्क के हाथों में ही रहेगी.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की भारत पर रोमांचक जीत, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चेन्नई में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 21 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 269 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 248 रनों के स्कोर पर सिमट गई. भारत के लिए कोहली ने 54 रन और पांड्या ने 40 रन बनाए. उन्होंने 3 विकेट भी लिए.
What a game 💥
— ICC (@ICC) March 22, 2023
Australia clinch the decider in Chennai to bag the ODI series 2-1 🙌#INDvAUS | 📝: https://t.co/ugxHxHyT1z pic.twitter.com/5kU9WRDiYP
IND vs AUS Live: भारत को आखिरी ओवर में 22 रनों की जरूरत
ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के करीब है. भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की जरूरत है. कुलदीप 6 रन और सिराज 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs AUS Live: भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 25 रनों की जरूरत
भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 25 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी मैदान पर है. कुलदीप यादव 4 रन और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs AUS Live: भारत का 9वां विकेट गिरा, शमी आउट
भारत का 9वां विकेट गिरा. मोहम्मद शमी 10 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. भारत को जीत के लिए 13 गेंदों में 27 रनों की जरूरत है.
IND vs AUS Live: भारत को 18 गेंदों में 39 रनों की जरूरत
भारत को 18 गेंदों में 39 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया ने 47 ओवरों में 231 रन बनाए हैं. कुलदीप और शमी 3-3 रन बनाकर खेल रहे हैं.