India vs Australia 3rd ODI Preview: वनडे में लगातार छठी हार से बचने के लिए विराट कोहली को करने होंगे ये काम
भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में लगातार छठी हार से बचना चाहेंगे. भारत को इस साल न्यूजीलैंड ने पहले 3-0 से हराया था और ऑस्ट्रेलिया अब क्लीन स्वीप के कगार पर खड़ा है.
तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला दो मुकाबला हार चुकी भारतीय क्रिकेट टीम कल (2 दिसंबर) को मानुका ओवल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने प्रतिष्ठा बचाने उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे मैच में 66 और दूसरे मुकाबले में 51 रनों से हराया है. यह साल वनडे क्रिकेट में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा है. साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे पर उसे 3-0 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम लगातार दो मैच में पराजय झेलनी पड़ी है.
गेंदबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई भारतीय टीम
टीम इंडिया इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव जैसे शीर्ष गेंदबाजों के साथ गई है. भुवनेश्वर कुमार के टीम में नहीं होने का असर दिख रहा है. भारतीय गेंदबाज पॉवरप्ले में विकेट चटकाने में असफल रहे है. पिछले 14 मैचों में टीम इंडिया के गेंदबाज सिर्फ पांच मौके पर पॉवरप्ले में विकेट ले पाए हैं. तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल नवदीप सैनी बुरी तरह पिटे हैं. कोहली को तीसरे वनडे में युवा खिलाड़ी टी नटराजन को डेब्यू का मौका देना चाहिए. टी नटराजन ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 18 विकेट लिया है और सबसे ज्यादा यॉर्कर फेंके हैं. वह डेथ ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सकते हैं.
रोहित शर्मा की कमी खली
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में 308 और दूसरे वनडे में 338 रनों का स्कोर बनाया. हालांकि टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की कमी खल रही है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ओपनिंग के लिए उतरे मयंक अग्रवाल ने 22 और 28 रन बनाए हैं लेकिन वह धवन के साथ अच्छी शुरुआत करने में असफल रहे. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ओपनिंग करने वाले केएल राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले कुछ पारियों में वह इस नंबर पर बेहद सफल रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली आखिरी वनडे में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को मौका दे सकते हैं. आईपीएल 2020 में गिल ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. वह धवन के साथ लंबी साझेदारी करने में सक्षम हैं.
चहल की जगह कुलदीप को आजमाएं कोहली
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में बेअसर दिख हैं. पहले वनडे में 10 ओवर में 89 रन लुटाने वाले चहल ने दूसरे वनडे में 9 ओवर में 71 रन दिए थे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से चहल की गेंदों को खेल रहे हैं. ऐसे में कोहली को चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका देना चाहिए. 60 वनडे मैचों में 104 विकेट चटका चुके कुलदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन, टूर्नामेंट से बाहर निकाला गया