IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीती वनडे सीरीज, राजकोट में हार का करना पड़ा सामना

IND vs AUS 3rd ODI Score: ऑस्ट्रेलिया ने राजकोट में 66 रनों से जीत दर्ज की. यह सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली है.

एबीपी लाइव Last Updated: 27 Sep 2023 09:40 PM
IND vs AUS: टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज, राजकोट में मिली हार

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को राजकोट वनडे में 66 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 352 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ऑल आउट होने तक 286 रन ही बना सकी. रोहित शर्मा ने 81 रनों की अहम पारी खेली. विराट कोहली ने 56 रन बनाए. श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज को एक-एक विकेट मिला. 


भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है. उसने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की थी. लेकिन राजकोट में हार का सामना करना पड़ा. 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

IND vs AUS Live Score: जीत से एक विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया

भारत का 9वां विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें संघा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत की जीत अब लगभग असंभव है. उसे 7 गेंदों में 67 रनों की जरूरत है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए एक विकेट की जरूरत है. 

IND vs AUS Live Score: जीत की ओर ऑस्ट्रेलिया

भारत ने 47 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 273 रन बनाए. उसके लिए जीत अब बहुत मुश्किल है. टीम इंडिया को जीत के लिए 18 गेंदों में 80 रनों की जरूरत है. जडेजा 22 रन और सिराज 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की ओर बढ़ रही है.

IND vs AUS Live Score: भारत ने 46 ओवरों में बनाए 272 रन

भारत ने 46 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 272 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 24 गेंदों में 81 रनों की जरूरत है. रवींद्र जडेजा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS Live Score: भारत को 8वां झटका

भारतीय टीम का 8वां विकेट गिरा. जसप्रीत बुमराह 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत को 27 गेंदों में 83 रनों की जरूरत है. टीम ने 8 विकेट के नुकसान के साथ 270 रन बनाए हैं.

IND vs AUS Live Score: कुलदीप यादव 2 रन बनाकर हुए बोल्ड

राजकोट वनडे मैच में भारत को 257 के स्कोर पर 7वां झटका कुलदीप यादव के रूप में लगा है, जो 2 के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए. अभी भी भारत को जीत के लिए 96 रन और बनाने हैं.

IND vs AUS Live Score: भारत को जीत के लिए 102 रनों की जरूरत

भारत ने 40 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान  के साथ 251 रन  बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 60 गेंदों में 102 रनों की जरूरत है. रवींद्र जडेजा 5 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. कुलदीप यादव अभी खाता नहीं खोल सके हैं.

IND vs AUS Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा, अय्यर अर्धशतक से चूके

भारतीय टीम का छठा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा. वे 43 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर अर्धशतक से चूक गए. भारत को जीत  के लिए 69 गेंदों में 104 रनों की जरूरत है. अब कुलदीप यादव बैटिंग करने आए हैं.

IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका

टीम इंडिया का पांचवां विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा. सूर्या 7 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने 37.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 233 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए 120 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS Live Score: 200 रनों के पार पहुंचा भारत का स्कोर

भारत का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 32 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 203 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर 31 रन और केएल राहुल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS Live Score: 29 ओवरों में भारत का स्कोर 179 रन

भारतीय टीम ने तीसरे वनडे मैच में 29 ओवरों का खेल पूरा होने का बाद 3 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं. अभी जीत के लिए 174 रन और बनाने हैं. इस समय श्रेयस अय्यर 17 और केएल राहुल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS Live Score: विराट कोहली 56 रन बनाकर लौटे पवेलियन

विराट कोहली अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 56 के निजी स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने. टीम इंडिया को 171 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. अब श्रेयस अय्यर का साथ देने मैदान पर केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

IND vs AUS Live Score: विराट कोहली ने पूरा किया अपना अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारतीय टीम ने 26 ओवरों का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं. अभी उन्हें जीत के लिए 185 रन और बनाने हैं.

IND vs AUS Live Score: 23 ओवरों में भारत का स्कोर 151 रन

भारतीय टीम ने राजकोट वनडे में 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 23 ओवरों का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 46 और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रोहित आउट

भारत को बड़ा झटका लगा. रोहित शर्मा 57 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने 6 छक्के और 5 चौके लगाए. उन्हें मैक्सवेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 21 ओवरों में 144  रन बनाए हैं.

IND vs AUS Live Score: कोहली-रोहित ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. रोहित शर्मा 54 गेंदों में 75 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली 36 गेंदों में  40 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 20 ओवरों में 135 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 218 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 100 रनों के पार

टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया. भारत ने 16 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 102 रन बनाए. रोहित शर्मा 62 रन और विराट कोहली 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS Live Score: भारत ने 15 ओवरों में बनाए 91 रन

टीम इंडिया ने 15 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए. रोहित शर्मा 43 गेंदों में 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. तनवीर संघा ने 2 ओवरों में 9 रन दिए हैं. कमिंस ने 3 ओवरों में 24 रन दिए हैं. 

IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया ने 14 ओवरों में बनाए 88 रन

भारत ने 14 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 88 रन बनाए. रोहित शर्मा 41 गेंदों में 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल ने एक विकेट लिया है.

IND vs AUS Live Score: भारत ने 12 ओवरों में बनाए 78 रन

भारत ने 12 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बनाए. रोहित शर्मा 38 गेंदों में 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को पहला झटका, सुंदर आउट

भारत का पहला विकेट गिरा. वाशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर आउट हुए. अब विराट कोहली बैटिंग करने पहुंचे हैं. भारत ने 10.5 ओवरों में 74 रन बनाए हैं.

IND vs AUS Live Score: रोहित ने जड़ा शानदार अर्धशतक

रोहित शर्मा ने तूफानी अर्धशतक जड़ा. वे 34 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने 5 छक्के लगाए हैं. वाशिंगनट सुंदर 26 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 72 रन बनाए.

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 50 रनों के पार, रोहित अर्धशतक के करीब

भारत ने 7 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 56 रन बनाए. रोहित शर्मा अर्धशतक के करीब हैं. वे 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित 5 छक्के लगा चुके हैं. सुंदर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs AUS Live Score: तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं रोहित

रोहित शर्मा का मैदान पर तूफानी अंदाज दिख रहा है. वे 19 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. वाशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 5 ओवरों में 32 रन बनाए हैं.

IND vs AUS Live Score: भारत ने 3 ओवरों में बनाए 18 रन

भारत ने 3 ओवरों में 18 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 12 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने 2 चौके और एक छक्का लगाया है. वाशिंगटन सुंदर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS Live Score: भारत के लिए रोहित-सुंदर कर रहे हैं ओपनिंग

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और वाशिंगटन सुंदर ओपनिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क को पहला ओवर सौंपा है. भारत ने पहले ओवर में 6 रन बनाए. रोहित ने एक चौके के साथ 5 रन बना लिए हैं. सुंदर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 353 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य दिया. टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 352 रन बनाए. मार्श ने 96 रनों की शानदार पारी खेली. स्मिथ ने 74 रन और लाबुशेन ने 72 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 56 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 81 रन देकर 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 6 ओवरों में 48 रन देकर 2 विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया. सिराज ने 9 ओवरों में 68 रन देकर एक विकेट लिया.


इनिंग्स ब्रेक. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका

ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 345 रन बनाए. टीम का 7वां विकेट लाबुशेन के रूप में गिरा. वे 58 गेंदों में 72 रन नबाकर आउट हुए. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवरों में बनाए 334 रन

मार्नस लाबुशेन शानदार बैटिंग कर रहे हैं. वे 50 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन 8 चौके लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 334 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवरों में बनाए 309 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 309 रन बनाए. लाबुशेन 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. पैट कमिंस 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 रनों के पार

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 43 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 303 रन बनाए हैं. लाबुशेन 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. पैट कमिंस 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को कुलदीप ने दिया छठा झटका

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट कैमरून ग्रीन के रूप में गिरा. वे 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने 42.3 ओवरों में 299 रन बनाए हैं.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 42 ओवरों में बनाए 294 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 42 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 294 रन बनाए. लाबुशेन 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैमरून ग्रीन ने 9 रन बनाए हैं. भारत के लिए बुमराह ने 2 विकेट लिए हैं. सिराज, प्रसिद्ध और कुलदीप एक-एक विकेट ले चुके हैं.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवरों में बनाए 286 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 286 रन बनाए. लाबुशेन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैमरून ग्रीन ने 4 रन बनाए हैं. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका

ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा. ग्लेन मैक्सवेल 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने 39 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 281 रन बनाए. लाबुशेन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS Live Score: बुमराह ने कैरी को किया आउट

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा. एलेक्स कैरी 19 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब ग्लेन मैक्सवेल बैटिंग करने पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 37 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 267 रन बनाए हैं.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 36 ओवरों में बनाए 261 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 36 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 261 रन बनाए हैं. लाबुशेन 23 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. एलेक्स कैरी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 19 रनों की साझेदारी हुई है. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवरों में बनाए 242 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 242 रन बनाए. मार्नस लाबुशेन 10 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. एलेक्स कैरी अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. 

IND vs AUS Live Score: सिराज ने स्मिथ को दिखाया पवेलियन का रास्ता

मोहम्मद सिराज ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. स्टीव स्मिथ विकेट गंवाकर पवेलियन लौट रहे हैं. वे 61 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए. मार्श के बाद स्मिथ की पारी टीम के लिए काफी अहम रही. ऑस्ट्रेलिया ने 31.3 ओवरों में 242 रन बनाए हैं.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवरों में बनाए 230 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवरों में 230 रन बनाए. टीम ने दो विकेट गंवाए हैं. स्टीव स्मिथ 57 गेंदों में 69 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्नस लाबुशेन 5 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए कुलदीप और प्रसिद्ध ने एक-एक विकेट लिया है. वाशिंगटन सुंदर ने काफी किफायती गेंदबाजी की है. लेकिन विकेट हाथ नहीं लगा है. 

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, शतक से चूके मार्श

कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया. मिचेल मार्श 96 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मार्श ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 3 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवरों में 215 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ 50 गेंदों में 61 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रनों के पार

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 27 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 202 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. मिचेल मार्श 89 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs AUS Live Score: स्मिथ ने जड़ा शानदार अर्धशतक

स्टीव स्मिथ ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 44 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्मिथ ने इस पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया. मार्श 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवरों में 188 रन बनाए हैं. स्मिथ-मार्श के बीच 110 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने एक ही ओवर में बना डाले 19 रन

भारत के लिए 23वां ओवर भारी पड़ा. जसप्रीत  बुमराह ने इस ओवर में 19 रन लुटा दिए. स्मिथ ने पहली गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद मार्श ने दूसरी बॉल पर छक्का जड़ा. उन्होंने तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर चौके लगाए. मार्श 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्मिथ 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 176 रन बना लिए हैं.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में बनाए 146 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 146 रन बनाए. मिचेल मार्श 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टीव स्मिथ 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्मिथ और मार्श 68 रनों की साझेदारी पूरी कर चुके हैं. 

IND vs AUS Live Score: मिचेल मार्श ने जड़ा शानदार अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों में 131 रन बनाए. मिचेल मार्श ने अर्धशतक जड़ा. वे 45 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्मिथ 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 53 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवरों में बनाए 120 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 120 रन बनाए. मिचेल मार्श अर्धशतक के करीब हैं. उन्होंने 43 रन बना लिए हैं. स्मिथ 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय गेंदबाज सिर्फ एक विकेट ले सके हैं.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रनों के पार

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 12 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 104 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्श ने 33 रन बनाए हैं.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवरों में बनाए 90 रन

ऑस्ट्रेलिया ने विकेट गंवाने के बाद भी लय को बरकरार रखा है. टीम ने 10 ओवरों में 90 रन बनाए हैं. मिचेल मार्श 20 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. स्टीव स्मिथ 6 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे एक चौका लगा चुके हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.

IND vs AUS Live Score: वार्नर की तीसरी फिफ्टी

वार्नर ने लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई है. हालांकि इस मैच में वार्नर ने सिर्फ 32 गेंद में फिफ्टी लगाई. वार्नर फिफ्टी लगाने के तुरंत बाद आउट हो गए. प्रसिद्ध कृष्णा ने वार्नर का विकेट लिया. वार्नर ने 34 गेंद में 56 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 78 रन है.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरुआत मिली है. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 44 रन है. मार्श 13 गेंद में 21 रन बना चुके हैं. वार्नर ने 17 गेंद में 23 रन बनाए हैं. मार्श ने एक और वार्नर ने दो छक्के जड़े हैं. सिराज और बुमराह दोनों ही महंगे साबित हो रहे हैं.

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत

मिशेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई है. तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 रन है. मार्श 9 गेंद में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. बुमराह के पिछले ओवर में मार्श ने एक छक्का और दो चौके जड़े. वार्नर दो रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS Live Score: मैच का आगाज हुआ

तीसरे वनडे का आगाज हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर और मिशेल मार्श मैदान पर हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं.

IND Vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेजलवुड.

IND vs AUS Live: भारत की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग 11 में 6 बदलाव हुए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. 


ऐसी है प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा टॉस

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई बदलाव हुए हैं. भारत की टीम भी पूरी तरह से बदली हुई नज़र आएगी. रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपन कर सकते हैं.

IND vs AUS Live: एक बजे होगा टॉस

राजकोट वनडे के लिए टॉस एक बजे होगा. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस मैदान पर आ चुके हैं. मैच 1.30 बजे शुरू होना है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच का हाल मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट हासिल करने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है. भारत सीरीज के पहले दो वनडे जीतकर अजेय बढ़त बना चुका है. भारत के पास तीसरे वनडे में जीत हासिल कर क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका है. पहले दो मैचों के मुकाबले तीसरे वनडे में दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव होने वाले हैं. तीसरे वनडे में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की भी तीसरे वनडे में वापसी हो सकती है.


भारत ने तीसरे वनडे के लिए रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और कुलदीप यादव को भी वापस बुलाया है. हालांकि इस मैच के लिए पांच अहम खिलाड़ियों को भी बदलाव दिया गया है. रोहित शर्मा ने मंगलवार शाम को ही एलान कर दिया था कि हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी तीसरे वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे. भारत के पास तीसरे वनडे के लिए 13 खिलाड़ियों की ही टीम बची है.


रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे. विराट कोहली नंबर तीन पर खेलेंगे. नंबर चार पर अय्यर, पांच पर केएल राहुल और छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे. रवींद्र जडेजा के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.


हालांकि यह तय नहीं है कि भारत तीन तेज गेंदबाज खिलाएगा या नहीं. बुमराह और सिराज का प्लेइंग 11 का हिस्सा बनना तय है. अश्विन भी इस मैच में खेलेंगे. कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को प्लेइंग 11 में हिस्सा मिल सकता है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो मैच गंवाने के बाद बड़ी राहत मिली है. तीसरे वनडे के लिए स्टार्क और मैक्सवेल की टीम में वापसी होगी. कप्तान पैट कमिंस दूसरे वनडे का हिस्सा नहीं थे. कमिंस तीसरे मैच में वापसी करेंगे और टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.