Watch: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सामने डांस करते दिखे कोहली, वीडियो में देखें कैसे की मस्ती
IND vs AUS: राजकोट के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली का मस्ती भरा अंदाज फील्डिंग के दौरान देखने को मिला. कोहली ने अपने अनोखे डांस से सभी का दिल जीत लिया.
India vs Australia, Virat Kohli Dance: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मुकाबला राजकोट के स्टेडियम में खेला जा रहा है. सीरीज के शुरुआती 2 मैचों की जीत हासिल करने के बाद तीसरे मुकाबले में कई टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई अहम खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिली. इसमें एक नाम विराट कोहली का भी है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के दौरान फील्डिंग के समय मस्ती के अंदाज में दिखाई दिए.
विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को पहले 2 मैचों के लिए आराम दिया गया था. यह सभी खिलाड़ी तीसरे मैच में वापसी करते दिखे. विराट कोहली मैच के दौरान जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो उस समय उन्होंने अपने डांस मूव से स्टेडियम में बैठे सभी दर्शकों का दिल जीत लिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
तीसरे वनडे में कोहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन के साथ भी मस्ती करते हुए नजर आए. कोहली ने ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मार्नश के पास पहुंचे और डांस करने लगे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लाबुशेन कोहली को ऐसे करते हुए थोड़ी देर के लिए हैरान जरूर दिखे.
When GOATs take a break 🕺🫶#IndiaCricketKaNayaGhar #TeamIndia #IDFCFirstBankODITrophy #ViratKohli pic.twitter.com/yQ8V0jvrj2
— JioCinema (@JioCinema) September 27, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 353 रनों का लक्ष्य
राजकोट में खेले जा रहे वनडे मैच को लेकर बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. कंगारू टीम की पारी में मिचल मार्श ने जहां सर्वाधिक 96 रन बनाए वहीं स्टीव स्मिथ के बल्ले से 74 और मार्नश लाबुशेन ने भी 72 रनों की पारी खेली. एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर मैच में 400 रनों के पार जाता दिख रहा था, लेकिन बीच के और अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से रनों की रफ्तार पर जरूर थोड़ा ब्रेक लगा. भारत की तरफ से गेंदबाजी में बुमराह ने 3 और कुलदीप ने 2 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें...