Kohli Half Century: विराट कोहली ने चेन्नई वनडे में जड़ा शानदार अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से उनके वनडे करियर का 65वां अर्धशतक देखने को मिला.
India vs Australia, 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस समय भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 270 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है, जिसमें विराट कोहली के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है. कोहली ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 65वां अर्धशतक सिर्फ 61 गेंदों में पूरा किया.
भारतीय टीम को इस मुकाबले में कप्तानी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की लेकिन इसके बाद 77 के स्कोर तक दोनों ही बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. यहां से विराट कोहली ने एक छोर से पारी को संभालते हुए केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला.
विराट कोहली ने अपनी 54 रनों की पारी के दौरान 2 चौके और 1 छक्का बी लगाया. इसी के साथ अब कोहली वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक बार 50 से अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. इस मामले में पहले नंबर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 24 बार ऐसा किया है वहीं दूसरे नंबर पर विवियन रिचर्ड्स हैं जो 23 बार यह कारनामा करने में कामयाब हुए थे, जबकि अब कोहली 19 बार यह कारनामा कर चुके हैं.
रन चेज में कोहली की 62वीं 50 से अधिक रनों की पारी
कोहली ने अपने इस अर्धशतक के दम पर अब लक्ष्य का पीछा करते हुए 62वीं बार 50 से अधिक रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए हैं, जिसमें वह सचिन तेंदुलकर 69 के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली के यह वनडे सीरीज बल्ले के लिहाज से उतना बेहतर नहीं रही है, जिसमें पहले 2 मुकाबलों में वह कुछ खास नहीं कर सके थे.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: धोनी की सीएसके को मिली बड़ी राहत, बेन स्टोक्स के टीम के साथ जुड़ने पर सामने आई अहम जानकारी