India vs Australia, 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला इस समय चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसे मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिए शानदार 68 रनों की साझेदारी की. इसके बाद उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की मैच में वापसी कराते हुए जल्दी-जल्दी 3 अहम विकेट हासिल किए.
हार्दिक पांड्या ने पहले ट्रेविस हेड को 33 के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराते हुए भारतीय टीम को जहां पहली सफलता दिलाने का काम किया वहीं इसके बाद उन्होंने कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ को खाता भी नहीं खोलने दिया. हार्दिक ने स्मिथ को लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट कराया. ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मैच में तीसरा बड़ा झटका मिचेल मार्श के रूप में 85 के स्कोर पर लगा जो हार्दिक पांड्या की गेंद पर 47 के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए.
भारतीय टीम उतरी बिना किसी बदलाव के ऑस्ट्रेलिया ने किए 2 बदलाव
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 बड़े बदलाव अपनी प्लेइंग इलेवन में किए हैं, जिसमें शुरुआती 2 मुकाबलों में पूरी तरह से फिट ना होने की वजह बाहर रहने वाले डेविड वॉर्नर की टीम में वापसी देखने को मिली इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर को भी टीम में शामिल किया गया है. वहीं भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के मैदान पर खेलने उतरी.
इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने जहां 5 विकेट से अपने नाम किया था, वहीं दूसरे वनडे मैच में कंगारू टीम ने शानदार वापसी करते हुए 10 विकेट से मुकाबले को एकतरफा अपने नाम किया था. यदि भारतीय टीम इस मैच को जीतने में कामयाब होती है तो वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान बचाने में कामयाब हो जायेगी.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: धोनी की सीएसके को मिली बड़ी राहत, बेन स्टोक्स के टीम के साथ जुड़ने पर सामने आई अहम जानकारी