Rahul Dravid On Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम के दो ऐसे स्पिनर हैं जिन्हें क्रिकेट फैंस साथ-साथ खेलते हुए देखना पसंद करते हैं. कुलचा के नाम से मशहूर इस जोड़ी को जब कभी टीम इंडिया में एक साथ खेलने का मौका मिला तो विकेट चटकाने में सफल रही. हालांकि काफी समय से इन दोनों को टीम में एक साथ मौका नहीं दिया गया. जिसकी कई वजह हो सकती हैं. मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में अगर देखा जाए तो कुलदीप और चहल भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इस बीच कुलदीप यादव को लगातार मौके मिल रहे हैं. वहीं चहल को बेंच पर बैठना पड़ा है. युजवेंद्र चहल से ज्यादा कुलदीप यादव को क्यों तरजीह दी गई है. इसका खुलासा खुद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किया है. 


हेड कोच ने बताई वजह


युजवेंद्र चहल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेले थे. उसके बाद से उनकी सुध नहीं ली गई. भारत ने साल 2023 में अब तक 8 वनडे खेले हैं. कुलदीप यादव इन सभी मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी कलाई के स्पिनर को मिडिल ओवर्स में ज्यादा कारगर मानते हैं. भारतीय टीम के पास स्पिन बॉलिंग के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे विकल्प है. हालांकि पिछले कुछ मैचों में टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल से ज्यादा तरजीह दी है. 


भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि कुलदीप यादव ही होंगे जिन्हें ज्यादा मौके दिए जाएंगे. 21 मार्च को मैच की पूर्व संध्या पर उन्होंने बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जाहिर तौर पर कलाई का स्पिनर होना अगर वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो यह एक बड़ा फायदा है. मिडिल ओवरों में विकेट लेना अहम होता है. एक कलाई का स्पिनर अटैक करने और बीच के ओवरों में विकेट लेने का मौका देता है. यही वजह है कुलदीप को लगातार अवसर दिए जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, 'हमारे पास युजवेंद चहल एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. लेकिन यह उनका दुर्भाग्य है कि उन्हें बाहर बैठना पड़ा है. फिलहाल हम निर्णय लेने से पहले लोगों को लगातार मौके देने में विश्वास करते हैं और कुलदीप वह हैं जिन्हें अवसर मिल रहे हैं.' 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: धोनी की सीएसके को मिली बड़ी राहत, बेन स्टोक्स के टीम के साथ जुड़ने पर सामने आई अहम जानकारी