Virat Kohli And Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे राजकोट में खेला जा रहा है. मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिले. मैच से मेन इन ब्लू के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई. इसके अलावा बल्लेबाज़ विराट कोहली और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी वापस लौटे. लेकिन टीम में रोहित शर्मा के सिवा कोई दूसरा ओपनर नज़र नहीं आया, ऐसे में विराट कोहली को ओपनिंग रोहित शर्मा का साथ निभाना पड़ सकता है. कोहली आईपीएल में RCB के लिए ओपनिंग पर ही खेलते हैं. 


प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं तीनों ओपनर 


पहले और दूसरे मैच में शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ओपिंन पर दिखाई दिए थे. वहीं ईशान किशन भी दोनों मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. लेकिन आज राजकोट वनडे में शुभमन गिल को आराम दिया गया है और रुतुराज गायकवाड़ एशियन गेम्स 2023 के चलते तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हो सके. गायकवाड़ एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. 


इसके अलावा ओपनिंग पर खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन फिट नहीं हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि ईशान किशन को वायरल बुखार हुआ है, जिसके चलते वो प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. मोहाली और इंदौर में खेले गए पिछले दोनों वनडे में ईशान किशन नंबर पांच पर खेलते हुए दिखाई दिए थे. आज उनके पास रोहित शर्मा के साथ ओपन करने का मौका हो सकता था. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल भी ओपन कर सकते हैं, लेकिन विश्व कप के लिए राहुल को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रूप में तैयार किया जा रहा है, इसलिए उनका ओपन करना लगभग नामुमकिन है. 


वनडे में बतौर ओपनर ऐसा है कोहली का रिकॉर्ड


विराट कोहली ने अब तक वनडे में नंबर वन की पोज़ीशन पर 4 मैच खेले हैं, जिनकी 4 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 28.75 की औसत से 115 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है. वहीं नंबर दो की पोज़ीशन पर उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 51 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 37 रन रहा है. 


राजकोट वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.


 


ये भी पढ़ें...


Asian Games 2023: शूटिंग में भारत का दबदबा जारी, ईशा सिंह ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में जीता सिल्वर