भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया है. ऐसे में टीम इंडिया ने इस सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहां टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 50 ओवरों में टीम इंडिया के सामने 287 रनों का टारगेट रखा. ऐसे में टीम इंडिया के लिए शुरू में ही मुश्किल आ गई जब शिखर धवन की चोट को लेकर पता चला कि वो बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई.


दोनों बल्लेबाज शुरू से ही संभल कर रन रेट को आगे बढ़ाते हुए दिखे और टीम इंडिया को बिना किसी नुकसान के 50 रनों तक पहुंचा दिया लेकिन तभी 69 रनों के कुल स्कोर पर राहुल 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद जिस जोड़ी का इंतजार बेंग्लुरू की जनता कर रही थी वो जोड़ी आखिरकार मैदान पर थी. जी हां हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली की. दोनों बल्लेबाजों ने धीरे धीरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू की और टीम इंडिया के स्कोर को पहले 100, 150, 200 तक पहुंचा दिया. ऐसे में रोहित शर्मा ने अपना 29वां वनडे शतक पूरा किया तो वहीं साथ में वनडे में 9000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज भी बने. रोहित के शतक के साथ विराट ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने जमकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू किया.

36वें ओवर में भारत को दूसरा झटका तब लगा जब रोहित शर्मा 119 के स्कोर पर खेल रहे थे. उन्हें एडम जाम्पा ने पवेलियन भेजा. जब तक रोहित आउट हुए वो भारत को जीत तक पहुंचा चुके थे इसके बाद बचा हुआ काम विराट और अय्यर ने किया. बता दें कि विराट ने भी 82 इनिंग्स में कप्तान के तौर पर सबसे तेज 5000 रन बनाए उन्होंने एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा. अंत में अय्यर ने तेजी से खेलना शुरू किया और टीम इंडिया को जीत की तरफ बढ़ाया लेकिन मैच जीतने से पहले ही विराट आउट हो गए. विराट कोहली ने 89 रनों की पारी खेली. विराट के बाद अय्यर और पांडेय ने टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिलाकर सीरीज भी अपने नाम करवा दी. अय्यर 44 और पांडेय 8 रन पर नाबाद रहे. टीम इंडिया ये मैच 47.3 ओवरों में ही जीत गई.



ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी

पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (131) के शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने यहां 50 ओवरों में नौ विकेट पर 286 रनों का स्कोर बना लिया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और मेहमान टीम ने 8.5 ओवर में 46 रन तक अपने दोनों ओपनरों डेविड वार्नर (3) और कप्तान एरॉन फिंच (19) का विकेट गंवा दिया.



इसके बाद स्मिथ और अपना तीसरा वनडे खेल रहे मार्नश लाबुशैन (54) ने तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी करके आस्ट्रेलिया को मजबूती दी. आस्ट्रेलिया ने फिर 173 के स्कोर पर ही लाबुशैन और बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए मिशेल स्टार्क (0) के रूप में लगातार दो विकेट गंवा दिए. दोनों बल्लेबाजों को रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया.



लाबुशैन ने 64 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. लाबुशैन के आउट होने के बाद स्मिथ ने एलेक्स कैरी (35) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 58 रन जोड़े.

मजबूत होती जा रही इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने तोड़ा. कुलदीप ने 231 के स्कोर पर कैरी को आउट करके कंगारूओं को पांचवां झटका दिया. स्मिथ ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और अपने करियर का नौवां शतक पूरा किया. पिछले मैच में मात्र दो रन से शतक से चूकने वाले स्मिथ ने 117 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. स्मिथ का भारत के खिलाफ यह तीसरा शतक है. वह टीम के 273 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.

स्मिथ ने अपनी पारी में कुल 132 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया. स्मिथ को शमी ने अय्यर के हाथों कैच कराया. शमी ने अपने इसी ओवर में पैट कमिंस (0) को भी बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया . उनके अलावा एश्टन टर्नर ने चार, एश्टन एगर ने नाबाद 11, एडम जम्पा ने एक और जोश हेजलवुड ने नाबाद एक रन बनाए.

भारत की ओर से शमी ने सर्वाधिक चार, जडेजा ने दो और नवदीप सैनी तथा कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाए.