(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: तीसरे टी20 में कैसे 223 रन डिफेंड नहीं कर पाई टीम इंडिया? जानें भारत की हार के 5 बड़े कारण
IND vs AUS 3rd T20I: तय समय पर ओवर न करा पाने से लेकर खराब फील्डिंग तक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत की हार के कई मुख्य कारण रहे.
5 Reason Why India Lost 3rd T20I Against Australia: भारतीय टीम को तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग कर 222 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया और उसके बाद भी मुकाबला गंवा दिया. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंदों में नाबाद 104* रन बनाकर भारत के जबड़े से जीत छीन ली. इसके अलावा भी मुकाबले में भारत की हार की कई और अहम वजह रहीं. तो आइए जानते हैं भारत की हार के पांच मुख्य कारण.
ओस ने भारतीय टीम को हराने में अहम भूमिका अदा की. भारतीय गेंदबाज़ ओस के चलते गीली गेंद से 223 रनों के टोटल को डिफेंड नहीं कर सके. खुद प्लेयर ऑफ द मैच बने ग्लेन मैक्सवेल ने मुकाबले के बाद ये बात कही कि ओस के चलते भारतीय गेंदबाज़ यॉर्कर्स डालना मुश्किल काम था.
19वें ओवर में स्पिनर से गेंदबाज़ी करवाना भारत के लिए बड़ी गलती साबित हुई. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी तीन ओवर में 49 रनों की दरकार थी. 18वां ओवर लेकर आए प्रसिद्ध कृष्णा ने सिर्फ 6 रन खर्चे. अब ऑस्ट्रेलिया को दो ओवर में चाहिए थे 43 रन. लेकिन यहां कप्तान सूर्या ने 19वें ओवर के लिए गेंद अक्षर पटेल को थमाई, जिन्हें मैथ्यू वेड और मैक्सवेल ने जमकर आड़े हाथों लिया और 22 रन ले लिए.
खराब फील्डिंग से टीम इंडिया को काफी नुकसान हुआ. भारत की ओर से कुछ मौकों पर कैच छोड़े गए, जैसे 18वें ओवर में कप्तान सूर्या ने मैथ्यू वेड का कैच टपकाया, जो बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद साबित हुआ. इसके अलावा कई ऐसे मौके आए जहां बाउंड्रीज रोकी जा सकती थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी अतिआत्मविश्वासी दिखे, इसका फ़ायदा ऑस्ट्रेलिया को मिला.
फील्डिंग के हिसाब से गेंदबाज़ी न करा पाना भारतीय बॉलर्स की बड़ी कमज़ोरी रही. आखिरी ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया को 21 रन चाहिए थे, तब प्रसिद्ध कृष्णा फील्ड के मुताबिक गेंदबाज़ी करने में नाकाम रहे थे. ओवर की पहली गेंद पर मैथ्यू वेड ने स्क्वायर लेग पर शॉट लगाया, जहां कोई फील्डर मौजूद नहीं था. इसके बाद अगली गेंद पर भी फील्डिर नहीं नज़र आया था.
वक़्त पर ओवर न करा पाना सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल साबित हुआ. समय पर ओवर पूरे न करा पाने के चलते भारत को आखिरी ओवर में एक एक्स्ट्रा फील्डर 30 यार्ड के घेरे के अंदर रखना पड़ा. घेरे के अंदर कुल पांच फील्डर्स को बुलाना पड़ा, जिसके बाद आखिरी ओवर में सिर्फ चार फील्डिर्स ही बाहर रह गए थे.
ये भी पढे़ं...