India vs Australia 3rd T20, Rajiv Gandhi Stadium: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज हैदराबाद में टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मारी थी. वहीं दूसरा टी20 मेज़बान टीम इंडिया ने जीता था. ऐसे में आज भारत के पास 9 साल बाद घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने का मौका है. 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर आखिरी बार 2013 में टी20 सीरीज जीती थी. अगर आज रोहित ब्रिगेड कंगारुओं को हरा देती है तो 9 साल बाद घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतेगी. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017-18 में सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी तो वहीं 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से बाज़ी मारी थी. हालांकि, वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास भी इतिहास रचने का मौका है. अगर ऑस्ट्रलियाई टीम आज टीम इंडिया को शिक्सत दे देती है तो वो भारत से उसके घर में लगातार दो टी20 सीरीज जीतने वाले दुनिया की पहली टीम बन जाएगी. 


ऋषभ पंत की छुट्टी तय


बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 में कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी वक्त ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी. पंत तेज गेंदबाज भुवनेश्वर की जगह आए थे. हालांकि, वो मैच सिर्फ 8-8 ओवर का था और उसमें सिर्फ चार गेंदबाजों की ज़रूरत थी. ऐसे में रोहित ने यह बदलाव किया था.


तीसरे टी20 में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की जगह भुवी की टीम में वापसी तय मानी जा रही है. वहीं हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक को भी एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. 


तीसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.


तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जोश इंगलिस, नाथन एलिस, पैट कमिंस, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड.


ये भी पढ़ें-


Deepti Sharma के रन आउट करने पर हरमनप्रीत ने दी प्रतिक्रिया, सपोर्ट में कही दिल खुश कर देने वाली बात


IND vs AUS: Axar Patel को बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं रोहित शर्मा, गेंदबाजी की जमकर की तारीफ