IND vs AUS: तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सूर्यकुमार और कोहली ने तूफानी पारी से पलटा मैच
IND vs AUS, 3rd T20, Rajiv Gandhi Stadium: ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
Background
India vs Australia 3rd T20: अब से कुछ देर में हैदराबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम सात बजे शुरू होगा. वहीं मैच का टॉस साढ़े छह बजे होगा.
इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मारी थी. वहीं दूसरा टी20 मेज़बान टीम इंडिया ने जीता था. ऐसे में आज भारत के पास 9 साल बाद घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने का मौका है.
वेदर रिपोर्ट
हैदराबाद में आज तापमान 22 से 29 डिग्री के बीच रहेगा. पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. दिन में बारिश की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं. हालांकि मैच शुरू होने के वक्त बारिश के आसार कम हैं. लेकिन दिन में होने वाली बारिश से अगर मैदान ठीक से सूख नहीं पाया तो मैच में देरी हो सकती है. फिर दूसरी पारी में भी यहां बारिश की संभावना ज्यादा है. राज 10 बजे बाद तेज बारिश हो सकती है.
हैदराबाद में तीन साल बाद हो रहा है कोई मुकाबला
हैदरबाद में तीन साल बाद कोई बड़ा मैच आयोजित हो रहा है. इन तीन सालों में यहां न तो कोई इंटरनेशनल मैच हो सका है और न ही IPL के मैच हुए हैं. इस कारण फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में इस मैच के टिकट के लिए हैदराबाद के जिमखाना मैदान में भगदड़ भी मची थी, जिसमें दो दर्जन लोग घायल हो गए थे. क्रिकेट के लिए इतनी दिवानगी के बीच अगर आज मैच बारिश से मैच धूल जाता है तो फैंस के लिए यह एक बड़ा झटका होगा.
बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर आखिरी बार 2013 में टी20 सीरीज जीती थी. अगर आज रोहित ब्रिगेड कंगारुओं को हरा देती है तो 9 साल बाद घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जोश इंगलिस, नाथन एलिस, पैट कमिंस, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड.
9 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने जीती सीरीज
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 साल बाद टी20 सीरीज जीती है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. वहीं विराट कोहली ने 63 रनों की पारी खेली.