IND vs AUS 3rd T20I Toss and Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज़ का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. सीरीज़ में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा. वहीं, भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लेगी. दोनों ही टीमों ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 4 और भारत ने 1 खिलाड़ी के रूप में बदला किया है. 


टीम इंडिया ने मुकेश कुमार की जगह पेसर आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविड हेड, आरोन हॉर्डी, केन रिचर्डसन और जेसन बेहरेनडोर्फ के रूप में कुल चार बदलाव किए हैं. सभी की नज़रें ट्रेविस हेड पर होंगी, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ 137 रनों की पारी खेली थी. 


टॉस के बाद क्या बोले मैथ्यू वेड 


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले बॉलिंग करेंगे. मुझे नहीं लगता कि इससे फर्क पड़ेगा क्योंकि ओस को जल्दी बैठ जाना चाहिए. हमें 100 प्रतिशत यकीन नहीं है, लेकिन यहां पहले से ही गीला है और ये बड़ा फैक्टर बन सकता है. हम कुछ चरणों में पीछे रहे, लेकिन लड़के अच्छी शेप में हैं. 


टॉस के बाद क्या बोले सूर्यकुमार यादव 


वहीं टॉस हारने वाले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "पहले बल्लेबाज़ी से खुश हूं, सरप्राइज नहीं हूं कि ओस जल्दी आ गई. हम वहीं सेम चीज़ करना चाहते हैं. गेम प्लान और खुद को व्यक्त करना. 


भारत की प्लेइंग इलेवन


सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा.


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन


ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन.


 


अपडेट जारी है...