IND vs AUS 3rd T20I Full Match Highlights: ग्लेन मैक्सवेल ने रुतुराज गायकवाड़ के शतक पर पानी फेरते हुए ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 5 विकेट से जीत दिला दी. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बनाए थे. इंडिया के लिए गायकवाड़ ने ने 215.79 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 123* रनों की पारी खेली थी, जो भारत के काम नहीं आ सकी. मैक्सवेल ने 48 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से 104* रनों की पारी खेली. 


ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर खुद को सीरीज़ में बनाए रखा है. नंबर चार पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को दोबारा जगाया, जो धीरे-धीरे खत्म होती जा रही थी. मैक्सवेल ने आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मैक्सवेल ने स्टैंड्स में मौजूद भारतीय फैंस को पूरी तरह से शांत करवा दिया.


ऑस्ट्रेलिया को मिली अच्छी शुरुआत 


223 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविड हेड और आरोन हॉर्डी (16) ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की, जिसे 5वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने आरोन हॉर्डी को आउट कर तोड़ा. फिर छठे ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेविस को आवेश खान ने चलता किया. हेड ने 18 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली. 


इसके बाद सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने जोश इंग्लिस को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई, जो 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद चौथे नंबर पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल और नंबर पांच के मार्कस स्टोइनिस ने चौथे विकेट के लिए 41 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने 13वें ओवर में स्टोइनिस का विकेट लेकर तोड़ा. स्टोइनिस ने 21 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 17 रन स्कोर किए. 


इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी पांचवां विकेट टिम डेविड के रूप में गंवाया, जो 14वें ओवर में रवि बिश्नोई का शिकार बने. गोल्डन डक का शिकार हुए. लेकिन फिर ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान मैथ्यू वेड ने छठे विकेट के लिए 40 गेंदों में नाबाद 91* रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को जीत दहलीज़ पार कराई. मैक्सवेल और वेड के भारतीय गेंदबाज़ पूरी तरह नाकाम दिखाई दिए. मैक्सवेल ने नाबाद 104 और मैथ्यू वेड ने 28 रनों की पारी खेली.


खराब रही भारतीय गेंदबाज़ी


भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 32 रन खर्चे. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, आवेश खान और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता हाथ लगी.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: शतक के बाद फैंस ने ऋतुराज गायकवाड़ को बताया 'फ्यूचर कैप्टन...' देखें सोशल मीडिया रिएक्शन्स