IND vs AUS 3rd T20I, Barsapara Cricket Stadium Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर, मंगलवार को गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. लेकिन तीसरे मुकाबले से पहले स्टेडियम के आंकड़े टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ाने वाले हैं. बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में जहां ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 100 है, तो टीम इंडिया ने यहां सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है.
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम के रिकॉर्ड्स
- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक सिर्फ तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जो 2017 से 2022 के बीच हुए हैं.
- इस मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है, जिसमें कंगारू टीम ने 8 विकटों से जीत दर्ज की थी.
- वहीं टीम इंडिया ने इस मैदान पर कुल तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ एक में ही जीत मिल सकी है. भारत ने 3 में से एक मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया है और श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला बेनतीजा रहा है.
- मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में एक पारी का हाई स्कोर 237 रनों का रहा है, जो भारतीय टीम ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. इसके अलावा यहां एक पारी का सबसे कम टोटल 118 रनों का रहा है, जो टीम इंडिया ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.
- टी20 इंटरनेशनल में मैदान का सर्वाधिक निजी स्कोर नाबाद 106* रनों का रहा है, जो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने 2022 में भारत के खिलाफ बनाया था.
- वहीं बेस्ट बॉलिंग फिगर ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरेनडोर्फ ने नाम दर्ज है, जिन्होंने 2017 में भारत के खिलाफ 21 रन देकर 4 विकेट झटके थे.
- यहां सबसे बड़ा टागरेट 122 रनों का चेज किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 2017 में हासिल किया था.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS 3rd T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टी20 कब और कहां? जानें मैच से जुड़ी सभी खास बातें