Team India at Hyderabad: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ंत होगी. तीन मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबर हैं, ऐसे में हैदराबाद में होने वाला यह महामुकाबला ही सीरीज की विजेता टीम तय करेगा.


इस मैदान पर अब तक केवल दो टी20 इंटरनेशनल मैच आयोजित हुए हैं. एक मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना था जो बारिश के चलते नहीं खेला जा सका और दूसरा मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीज खेला गया. यह मैच दिसंबर 2019 में हुआ था. इस मुकाबले में भारत ने विंडीज टीम के खिलाफ 200+ का टारगेट चेज़ किया था.


विंडीज ने बनाए थे 207 रन
तीन साल पहले हुए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. एविन लेविस (40), ब्रेंडन किंग (31), शिमरोन हेटमायर (56) और पोलार्ड (37) ने ताबड़तोड़ पारियां खेली थीं. तेज गेंदबाजों की इस विकेट पर खूब धुनाई हुई थी. यहां भारतीय स्पिनर्स को 4 और तेज गेंदबाजों को महज एक विकेट मिला था.


कोहली ने खेली थी नाबाद 94 रन की पारी
208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी और रोहित शर्मा (8) जल्द ही पवेलियन लौट गए थे. लेकिन यहां से केएल राहुल (62) और विराट कोहली (94) की धमाकेदार पारियों ने भारत को एक आसान जीत दिला दी. विराट कोहली ने महज 50 गेंद पर 94 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 6 छक्के शामिल थे. भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता था. 


आज भी बन सकते हैं खूब रन
पिच पर घास न के बराबर है ऐसे में गेंदबाजों के लिए यहां रन रोक पाना मुश्किल हो सकता है. हालांकि यहां हुए मुकाबलों को देखें तो यहां तेज गेंदबाजों को कम मदद मिलती है. स्पिनर्स कुछ हद तक कामयाब रह सकते हैं.


यह भी पढ़ें...


Roger Federer Farewell: अपने करियर के आखिरी मुकाबले में खूब रोए फेडरर, नडाल भी नहीं रोक सके आंसू


T20 WC 2007: बॉल आउट, युवराज के 6 छक्के और जोगिंदर शर्मा का वह आखिरी ओवर; देखें 15 साल पुरानी एतिहासिक जीत के कुछ खास लम्हे