IND vs AUS 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला कल यानी 28 नवंबर, मंगलवार को गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज़ के शुरुआती मैचों में जीत हासिल कर 2-0 की बढ़त बना चुकी है. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगातार तीसरा मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया मैच अपने नाम कर खुद को श्रंखला में बरकरार रखना चाहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग XI, बारसापारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन क्या होगी. 


पिच रिपोर्ट 


गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक सिर्फ तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेले गए हैं. यहां की पिच को बैटिंग के लिए अनुकूल मानी जाती है. पिच रफ्तार और बाउंस को सपोर्ट करती है, जिससे बल्लेबाज़ गेंद मिडिल करने में आसानी पेश आती है. टी20 इंटरनेशनल में यहां हाई स्कोर 237 रनों का रहा है, जो भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2022 में बनाया था. 


सपाट पिच और तेज़ आउटफील्ड मैदान पर बड़े स्कोर बनाने में अहम योगदान देती है. यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले की ही उम्मीद की जा सकती है. यहां तेज़ गेंदबाज़ों को सीम और स्विंग में कोई खास मदद नहीं मिलती है, जबकि स्पिनर्स को टर्न प्राप्त होती है. 


मैच प्रिडिक्शन 


सीरीज़ की शुरुआत से ही टीम इंडिया ने अपना दबदबा कायम रखा है. दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग कर 235 रन बोर्ड पर लगाए थे और एकतरफा जीत दर्ज की थी. ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि टीम इंडिया तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज़ पर अपना नाम लिखवा लेगी. 


तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा. 


तीसरे टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइग


स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट/ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा. 


 


ये भी पढ़ें...


Suresh Raina: अपनी फैमली संग सुरेश रैना ने सेलीब्रेट किया बर्थडे, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल