IND vs AUS: ‘ग्लेन मैक्सवेल को जल्दी...’, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत से कहां हुई चूक, कप्तान सूर्यकुमार ने किया खुलासा
Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि आखिरी कहां चूक हो गई.
Suryakumar Yadav's Reaction: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला तब गंवा दिया, जब उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भारत के लिए काल साबित हुए, जिन्होंने बड़ा रन चेज करते हुए नाबाद शतकीय (104*) पारी खेली. मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि आखिर टीम इंडिया ने कहां चूक कर दी, जिससे उन्हें जीता हुआ मैच गंवाना पड़ गया.
भारतीय कप्तान ने मैच के बाद बताया कि उनका प्लान ग्लेन मैक्सवेल को जल्दी आउट करने का था, जो कामयाब हुआ नहीं और भारत को मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी. सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, “प्लान मैक्सवेल को जल्द से जल्द आउट करने का था. इतनी अधिक ओस के साथ 220 रन डिफेंड करने के लिए गेंदबाज़ों के लिए कुछ देना होगा.”
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया हमेशा गेम में थी. लड़कों से कहा कि मैक्सवेल को जितना जल्दी हो सके आउट करने की कोशिश करो, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ये शानदार था. अक्षर अनुभवी बॉलर हैं, सोचा कि अनुभवी गेंदबाज़ के लिए हमेशा मौका रहता है, भले ही स्पिनर हो जब ओस हो. लड़कों पर गर्व है.”
ऑस्ट्रेलिया ने खुद को सीरीज़ में रखा बरकरार
तीसरे टी20 में भारत के खिलाफ 5 विकेट से जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने खुद को पांच मैचों की सीरीज़ में बनाए रखा है. गुवाहटी में खेला गया तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘करो या मरो’ वाला था, जिसमें वो पूरी तरह खरे उतरे. कंगारू टीम को शुरुआती दो मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पहले मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से शिकस्त दी थी. फिर दूसरे मुकाबले में मेन इन ब्लू ने मैथ्यू वेड की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया था. हालांकि तीसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. तीसरे मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम सीरीज़ में 2-1 से आगे है.
ये भी पढ़ें...