Glenn Maxwell's Reaction: ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. मैक्सवेल ने 223 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 48 गेंदों में नाबाद 104* रन बनाए और मैच कंगारू टीम की झोली में डाल दिया. मैच के बाद मैक्सवेल ने इस बात का खुलासा कि कैसे उन्होंने इतना बड़ा टारगेट चेज किया और किस चीज ने उनकी मदद की. मुकाबले में मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘संकट मोचन’ साबित हुए. 


मैच के बाद मैक्सवेल ने बताया कि गेंदबाज़ों के लिए यॉर्कर्स डालना क्यों मुश्किल था और कैसे उन्हें इस चीज़ का फायदा मिला. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को इस पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया. मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने कहा, “यह सब तेज़ी से हुआ. गेंदबाज़ों के लिए ओस से साथ यॉर्कर्स डालना मुश्किल था. हमारे दिमाग में नंबर नहीं था. हमें पता था कि अगर हम आखिरी ओवर तक गए तो हम गेम में हैं. आखिर में अक्षर के ओवर के लिए वेड को वहां होना ज़रूरी था. वेड वहां शानदार थे, जिस तरह उन्होंने मेरी मदद की.”


222 रनों का टोटल बनाने के बाद भी हार गई टीम इंडिया


मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो जीत के साथ उनके लिए सही साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया. भारत के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों में 215.79 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 123 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. पहली पारी के बाद लगा कि इंडिया लगातार तीसरा मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर लेगी, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत ऑस्ट्रेलिया ने नाम की. नंबर चार पर उतरे मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 48 गेंदों में 216.67 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 104* रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, टी20 में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बने