IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार, 28 नवंबर को गुवाहाटी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 222 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ एक बार फिर ग्लेन मैक्सवेल का तूफाफ देखने को मिला, और उन्होंने भारत के मुंह से जीत छीन ली.
सबसे मंहगे गेंदबाज बने प्रसिद्ध कृष्णा
मैक्सवेल ने 48 गेंदों में 104 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके जरिए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 225 रन बना लिए, और 5 विकेट से मैच जीत लिया. इस दौरान मैक्सवेल ने भारत के लगभग सभी गेंदबाजों की पिटाई की, लेकिन सबसे ज्यादा रन सबसे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदों पर बनाए. प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मैच में कुल 4 ओवर किए, और 68 रन देकर टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. इस दौरान प्रसिद्ध कृष्णा का इकोनॉमी रेट 17.00 का था. इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ.
प्रसिद्ध से पहले यह रिकॉर्ड स्पिन गेंदबाद युजवेंद्र चहल के नाम पर था. चहल ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर 4 ओवर में कुल 64 रन खर्च किए थे, और एक भी विकेट हासिल नहीं किया था. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 16.00 का था. इस लिस्ट में तीसरा नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का है, जिन्होंने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी के मैदान पर ही 4 ओवर में 15.50 की इकोनॉमी रेट से कुल 62 रन खर्च किए थे, और 2 विकेट भी चटकाए थे. ये तीनों भारतीय गेंदबाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज हैं.
गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ी मैक्सवेल की सेंचुरी
बहरहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीसरे टी20 मैच की बात करें तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ 57 गेंदों पर 215.79 की स्ट्राइक रेट से कुल 123 रनों की एक शानदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 7 छक्के शामिल थे. हालांकि, मैक्सेवल की शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया को अंत में जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें: धोनी से लेकर वॉर्नर तक, किसके लिए आखिरी सीज़न साबित होगा IPL 2024