IND vs AUS Match Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (28 नवंबर) पांच मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. सीरीज का यह तीसरा ही मुकाबला होगा लेकिन निर्णायक इसलिए क्योंकि आज के मैच में ही संभवतः यह फैसला हो सकता है कि ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी.


दरअसल, इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं. ऐसे में आज के मैच में भी अगर टीम इंडिया के हिस्से ही जीत आती है तो सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा. भारतीय टीम यहां अजेय बढ़त लेने के मकसद से ही मैदान में उतरेगी. उधर, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला होगा.


ऑस्ट्रेलिया ने दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को अच्छी टक्कर दी लेकिन जीत उसके हाथ न लग सकी. आज होने वाले तीसरे मुकाबले में वह इस हार-जीत के छोटे से फासले को पाटने की कोशिश करेगा.


गुवाहाटी में है मुकाबला
यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7 बजे शुरू होगा. इस मैदान पर अब तक महज दो मुकाबले पूरे हुए हैं. एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 120 भी नहीं बना पाई थी और दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 225+ का स्कोर बनाया था. ऐसे में पिच का मिजाज का आकलन संभव नहीं है. टॉस के वक्त ही इस पर से कुछ हद तक पर्दा उठ सकता है. इस मैदान पर पहले भी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 क्रिकेट में भिड़ चुकी हैं. साल 2017 में हुए एक मुकाबले में यहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से पटकनी दी थी.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11


ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर और कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ/सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा और तनवीर संघा.


भारत: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा.


यह भी पढ़ें...


IPL 2024 Auction: आईपीएल ऑक्शन में खुलकर खेलेंगे RCB और SRH, भारी पर्स और कम स्लॉट के चलते लगा पाएंगे बड़े दांव