IND vs AUS 3rd Test 4th Day Weather Report: ब्रिस्बेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले के तीन दिन पूरे हो चुके हैं, जिसमें दो दिन (पहले और तीसरे) बारिश ने फैंस का मजा खराब किया. पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका था. फिर दूसरे दिन पूरा खेल हुआ और तीसरे दिन बारिश ने फिर दस्तक दी. ऐसे में अब फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या चौथे दिन भी बारिश खेल बिगाड़ेगी? तो आइए जानते हैं ब्रिस्बेन में चौथे दिन मौसम कैसा रहेगा. 


बता दें कि तीसरे दिन बारिश के कारण सिर्फ 33.1 ओवर का ही खेल हो सका. मुकाबले में तीसरे दिन बारिश की वजह से करीब आठ बार खेल रुका. बार-बार बारिश आने से खिलाड़ी खेल पर ज्यादा फोकस नहीं कर सके. 


खेल के चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम?


गाबा टेस्ट के चौथे दिन ब्रिस्बेन में बारिश का कहर देखने को मिल सकता है. एक्यूवेदर के मुताबिक, टेस्ट के चौथे दिन करीब 100 फीसद बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि चौथा दिन पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यनतम तापमान 25 डिग्री के करीब रह सकता है. दिन में करीब 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. 


खराब स्थिति में भारत 


अब तक पूरे हो चुके तीन दिन के खेल में टीम इंडिया खराब स्थिति में दिखाई दी है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 445/10 रन बोर्ड पर लगाए. फिर जवाब में पहली पारी में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने तीसरा दिन खत्म होने तक 4 विकेट गंवा दिए. तीसरा दिन खत्म होने तक भारत का स्कोर 51/4 रन है. इस दौरान केएल राहुल 33 रन बनाकर और रोहित शर्मा बिना खाता खोले खेल रहे हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: शेर बूढ़ा हुआ है, लेकिन..., गाबा टेस्ट में विराट-गिल-पंत हुए फ्लॉप तो गंभीर ने उठाया बैट; देखें धमाकेदार वीडियो