India vs Australia Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा. कंगारू टीम इस मैच में सीरीज में वापसी करने उतरेगी. वहीं भारत तीसरा मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगा. वैसे भी टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त ले चुकी है. ऐसे में दबाव ऑस्ट्रेलिया पर होगा. लेकिन कंगारू टीम वापसी के लिए जानी जाती है. ऑस्ट्रेलिया बैजबॉल रणनीति अपनाकर भारत को इंदौर टेस्ट में हरा सकता है, क्योंकि उसके पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बैटिंग करने की क्षमता रखते हैं. 


ऑस्ट्रेलिया क्यों अपना सकता है बैजबॉल रणनीति?


भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ बैजबॉल रणनीति का चारा बचा है. बीते दो टेस्ट में कंगारुओं ने देख लिया कि पिच पर रुक कर खेलने से कोई फायदा नहीं है. नागपुर और दिल्ली टेस्ट में अगर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने काफी धीमी बैटिंग की. इसके बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा. अब कंगारू टीम के पास आक्रमण ही उपाय है. वैसे कहा भी जाता है कि आक्रमण ही बचाव है. अब ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ बैजबॉल रणनीति बची है. जिसे अपनाकर वह टीम इंडिया को नागपुर टेस्ट में हरा सकता है. 


ऑस्ट्रेलिया की मजबूत कड़ी


नागपुर टेस्ट में कैमरून ग्रीन का खेलना तय है. चोट की वजह से पिछले 2 टेस्ट मैच वह नहीं खेल पाए थे. बीते दिनों उन्होंने खुद कहा था कि वह तीसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. ग्रीन एक ऐसे बैटर हैं जो धुआंधार बैटिंग के लिए जाने जाते है. उन्होंने अपनी छवि एक आक्रामक बल्लेबाज की बनाई है. पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में उन्होंने आतिशी बैटिंग करते हुए टीम को मैच जिताए हैं. उनके आने से ऑस्ट्रेलियाई टीम की बॉलिंग में विविधता आएगी. क्योंकि वह खुद मीडियम पेसर है और टेस्ट में 23 विकेट चटका चुके हैं. 


कैमरून ग्रीन के अलावा स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड भी कंगारू टीम की मजबूत कड़ी हैं. हालांकि स्मिथ अभी तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ट्रेविस हेड मिडिल ऑर्डर में कंगारू टीम को मजबूती देते हैं. उस्मान ख्वाजा भी सब्कॉन्टिनेंट पिचों पर जबरदस्त बैटिगं करते हैं. बीते साल पाकिस्तान के खिलाफ वह काफी सफल रहे थे. कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के यह सभी बैटर इंदौर टेस्ट में बैजबॉल रणनीति अपनाकर भारतीय टीम पर भारी पड़ सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


Cricket Stories: इंग्लैंड का वो तूफानी गेंदबाज, जिसे कहा जाता था कातिल, थर-थर कांपते थे बल्लेबाज