IND vs AUS: इंदौर टेस्ट के पहले दिन कंगारू टीम का दिखा दबदबा, गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी दिखाया दम
Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से अपने नाम किया. भारत को 109 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 156 रन बना बना लिए थे.
IND vs AUS, 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से कंगारू टीम के नाम कहा जा सकता है. पहले टीम ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 109 रनों पर समेट दिया, जिसमें मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाने के साथ पहली पारी के आधार पर 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.
भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लोकेश राहुल की जगह टीम शुभमन गिल को शामिल किया गया वहीं मोहम्मद शमी के स्थान पर उमेश यादव को जगह मिली. कप्तान रोहित और शुभमन के बीच में 27 रनों की साझेदारी देखने को मिली. रोहित ने मैथ्यू कुहनेमन की गेंद को आगे बढ़कर मारने का प्रयास किया लेकिन वह स्टंप आउट हो गए.
पहले सत्र के समाप्त होने तक गंवा दिए थे 7 विकेट
कप्तान रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजों ने साफतौर पर अपनी पकड़ को धीरे-धीरे काफी मजबूत करना शुरू कर दिया. शुभमन गिल 12, चेतेश्वर पुजारा 1, रवींद्र जडेजा 4 और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और केएस भरत के बीच में एक छोटी सी साझेदारी जरूर देखने को मिली. लेकिन भरत 17 और कोहली भी 22 रन बनाकर लंच से पहले ही पवेलियन लौट गए. पहले सत्र का खेल जिस समय समाप्त हुआ भारतीय टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 84 रन था.
दूसरे सत्र में भारतीय पारी सिमटी और ऑस्ट्रेलिया ने बना दिए 71 रन
पहले दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत होने के साथ भारतीय टीम की पहली पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा. उमेश यादव की 17 रनों की तेज पारी की बदौलत टीम ने जरूर 100 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाबी हासिल की लेकिन 109 रनों के स्कोर पर पहली पारी सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुहनेमन ने जहां 5 विकेट हासिल किए वहीं नैथन ल्योन ने 3 वहीं टॉड मर्फी ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके. कंगारू टीम को 12 के स्कोर पर पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा जो सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे मार्नश लाबुशेन को किस्मत का भी साथ मिला और शून्य के स्कोर पर जब वह आउट हुए थे तो जडेजा की वह गेंद नो बॉल हो गई थी. जिस समय दूसरे सत्र का खेल समाप्त हुआ तो उस्मान ख्वाजा और मार्नश लाबुशेन की जोड़ी ने स्कोर को 71 रनों तक पहुंचा दिया.
तीसरे सत्र में ख्वाजा का आया अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने गंवा दिए 3 अहम विकेट
दिन के आखिरी सत्र में भारतीय टीम को दूसरी सफलता 108 के स्कोर पर उस समय मिली जब खतरनाक लग रहे मार्नश लाबुशेन को 31 के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया. वहीं दूसरे छोर से उस्मान ख्वाजा ने इस टेस्ट सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक भी पूरा कर लिया. इसी दौरान 60 के निजी स्कोर पर ख्वाजा ने जडेजा की एक गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में अपना कैच बाउंड्री पर शुभमन गिल को दे बैठे. ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच में तीसरा झटका 125 के स्कोर पर लगा.
वहीं इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 146 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका कप्तान स्मिथ के रूप में लगा जब वह जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर केएस भरत को अपना कैच थमा बैठे. पहले दिन का खेल जिस समय समाप्त हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए थे और उसे पहली पारी के आधार पर 47 रनों की अहम बढ़त मिल चुकी थी. भारतीय टीम की तरफ से अभी तक सभी 4 विकेट रवींद्र जडेजा ने हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें...