Australia Playing11 Combination: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दो मुकाबले पहले ही गंवा चुकी है, ऐसे में अगर उसे भारत को सीरीज जीतने से रोकना है तो हर हाल में इंदौर टेस्ट जीतना होगा. हालांकि इस मैच से पहले उसके पास अपने प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन को चुनना सबसे बड़ी चुनौती होगी.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और जोस हेजलवुड चोट के चलते स्क्वाड से बाहर हो गए हैं. स्पिनर एश्टन एगर भी घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं. कप्तान पैट कमिंस और स्पिनर मिचेल स्वेप्सन भी निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं हालांकि माना जा रहा है कि यह दोनों खिलाड़ी तीसरे टेस्ट से पहले भारत वापस लौट आएंगे.
एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कप्तान पैट कमिंस भारत वापसी की टिकट तो बुक करा चुके हैं लेकिन वह कब तक लौंटेंग और तीसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इस पर स्थिति साफ नहीं है. टीम के एक और स्पिनर टोड मर्फी भी साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल बुरी तरह फंस गई है.
तीसरे टेस्ट से पहले क्यों फंसी हुई है ऑस्ट्रेलिया?
इंदौर में अब तक दो टेस्ट मैच हुए हैं. इन दो टेस्ट मैचों में स्पिनर्स का बोलबाला रहा है. यानी नागपुर और दिल्ली की तरह यहां भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने स्पिन गेंदबाजी का सामना सबसे ज्यादा मुश्किलें पैदा करेगा. उधर, ऑस्ट्रेलिया के पास अगर टोड मर्फी पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो नाथन लायन के अलावा उनके पास अन्य कोई अच्छा स्पिनर नहीं होगा. मैथ्यू कुह्नेमन दिल्ली टेस्ट में बेरंग रहे थे, मिचेल स्वेप्सन से भी ज्यादा बेहतर की उम्मीद नहीं है. ऐसे में संभव है कि ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाज उतारना पड़े.
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छी बात यह होगी कि इस मुकाबले के लिए कैमरून ग्रीन पूरी तरह फिट बताए जा रहे हैं. ऐसे में वह कंगारु टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभा सकते हैं.
ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और मैथ्यू कुह्नेमन.
यह भी पढ़ें...