IND vs AUS: टेस्ट सीरीज में वापसी के लिए जमकर हो रही है तैयारी, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने 4 से 5 घंटे लगातार किया अभ्यास
Australia Team: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बीते दिन (24 फरवरी) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया. यह टीम रविवार को इंदौर के लिए रवाना होगी.
IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 0-2 से पिछड़ी हुई है. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में हार से बचने के लिए उसे हर हाल में इंदौर में होने वाला तीसरा मुकाबला जीतना होगा. इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम जमकर तैयारी में भी लगी हुई है. शुक्रवार को कंगारू टीम के खिलाड़ियों ने लगातार 4 से 5 घंटे जमकर अभ्यास किया.
ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल इंदौर नहीं आई है. वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ही इंदौर टेस्ट की तैयीर में जुटी हुई है. एक सोर्स ने एएनआई को बताया है, 'शुक्रवार सुबह ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सभी खिलाड़ियों के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास के लिए मौजूद थी. उन्होंने 4 से 5 घंटे अभ्यास किया. रविवार को यह टीम दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होगी.'
इंदौर में स्टीव स्मिथ हैं कंगारू टीम के कप्तान
इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी. दरअसल, पैट कमिंस पारिवारिक कारणों के चलते इस टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे. पैट कमिंस के साथ ही डेविड वॉर्नर भी इस मुकाबले में नहीं होंगे. वह चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. हालांकि पिछले मैच की प्लेइंग-11 के इन दो खिलाड़ियों के बाहर होने से कंगारू टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. उनके पास इन खिलाड़ियों के अच्छे रिप्लेसमेंट मौजूद हैं.
स्टार्क और ग्रीन की होगी वापसी
मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन पूरी तरह फिट बताए जा रहे हैं. ऐसे में स्टार्क जहां पैट कमिंस की भरपाई कर सकते हैं, वहीं कैमरून ग्रीन डेविड वॉर्नर की जगह लेने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मदद दे सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर टेस्ट में भी तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है.
इंदौर में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का यह तीसरा मुकाबला 1 मार्च से शुरू होगा. इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैदान पर अब तक दो टेस्ट मैच हुए हैं और दोनों में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें...