IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाना है. हालांकि, अब इस मैच को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इसे किसी और मैदान पर शिफ्ट किया जा सकता है. दरअसल, स्टेडियम में आउटफील्ड को लेकर पिछले महीने से काम चल रहा है, लेकिन अभी तक वह पूरी तरह से तैयार नहीं हो सकी है. बता दें कि धर्मशाला में 1 से 5 मार्च तक तीसरे टेस्ट मैच का आयोजन किया जाना है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सदस्य अगले 1 से 2 दिनों में मैदान का निरीक्षण करने के बाद यह फैसला ले सकते हैं कि मैच को यहां कराना है या नहीं. इस मैदान पर अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला गया है, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2017 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आयोजित हुआ था. इस मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल करने के साथ सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम किया था.
वहीं इस मैदान पर पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच पिछले महीने खत्म हुई टी20 सीरीज में खेला गया था. इसके बाद मैदान में नए ड्रेनेज सिस्टम को लगाने का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने फैसला लिया, जिसके चलते पूरी आउटफील्ड को रिपेयर किया जाना था. वहीं हाल में ही वहां पर हुई बारिश की वजह से इस काम को पूरा करने में देरी आई जिससे अब मैच को किसी और मैदान पर भी शिफ्ट किया जा सकता है.
धर्मशाला नहीं तो बीसीसीआई इन मैदानों में करा सकती है मुकाबला
12 फरवरी को बीसीसीआई निगरानी समिति के सदस्य मैदान का निरीक्षण करने के बाद इस टेस्ट मैच के आयोजन पर कोई फैसला लेंगे. वहीं यदि मैच को यहां से शिफ्ट किए जाने का फैसला लिया जाता है तो बीसीसीआई ने इसके लिए 4 मैदानों को बैकअप के रूप में चुना है जिसमें विशाखापट्टनम, राजकोट, पुणे और इंदौर शामिल हैं.
यह भी पढ़े...