IND vs AUS 3rd Test Day 1 Stumps: गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश बनी विलेन, सिर्फ 13.2 ओवर का हो सका खेल
IND vs AUS 3rd Test Day 1 Stumps: बारिश की वजह से गाबा टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो सका. फिलहाल पहला दिन रद्द कर दिया गया है.
गाबा टेस्ट का पहला दिन बारिश में धुल गया. पहले सेशन में 13.2 ओवर का खेल हुआ था. इसके बाद दूसरे सेशन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. अब मैदान की स्थिति को देखते हुए अंपायर्स ने दिन की समाप्ति की घोषणा कर दी. गाबा का मैदान लगातार बारिश की वजह से तालाब बन गया है. ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 28 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी चार रन पर नाबाद हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के गाबा टेस्ट के पहले सेशन में सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो सका था. अब दूसरे सेशन में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका है. बारिश की वजह से गाबा का मैदान तालाब बन गया है. मैदान की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि आज का पूरा दिन बारिश में धुल सकता है.
ब्रिस्बेन में करीब दो घंटे से बारिश नहीं रुकी है. गाबा का मैदान तालाब बन गया है. ऐसे में अब आज खेल होना काफी मुश्किल लग रहा है. अब तक सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हुआ. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 28 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी 4 रन पर नाबाद हैं.
ब्रिसबेन में भारी बारिश के चलते गाबा मैदान पानी-पानी हो गया है. पिच के आसपास मैदान में पानी भरा हुआ है. फिलहाल लंच की घोषणा कर दी गई है. बारिश रुकने के बाद भी मुकाबला शुरू होने में देरी हो सकती है. अब तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13.2 ओवर में 28/0 है.
ब्रिसबेन में फिर बारिश ने दखल दिया है. इस बार पहले से तेज और भारी बारिश हो रही है. अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवरों में 28 रन बना लिए हैं और सभी 10 विकेट उसके हाथ में हैं. उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवर में बिना कोई विकेट खो कर 24 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा ने 17 और नाथन मैकस्वीनी ने 2 रन बना लिए हैं. आकाशदीप अपने स्पेल में बल्लेबाजों को निरंतर बीट कर रहे हैं, लेकिन भारत अब भी विकेट रहित है.
ब्रिसबेन में बारिश रुक गई है. मैच दोबारा शुरू हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवरों में 23 रन बना लिए हैं.
ब्रिसबेन में केवल 5 ओवर के खेल के बाद बारिश ने दखल दे दिया है. खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5.3 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा ने 13 रन और नाथन मैकस्वीनी 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले 2 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 4 रन बना लिए हैं. क्रीज पर उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी अभी अपना खाता नहीं खोल पाए हैं. 4 रन लेग बाई से आए हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हुए हैं क्योंकि हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन की जगह आकाशदीप और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिली है.
बैकग्राउंड
India vs Australia 3rd Test Live Updates: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के ऐतिहासिक गाबा मैदान में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से शुरू होगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 की मौजूदा पांच मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी एक-एक से बराबरी पर हैं. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को टीम इंडिया ने 295 रनों से जीता, फिर कंगारुओं ने एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट को 10 विकेट से जीता था.
ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर अब तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से पांच बार मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. उनका एक मैच ड्रॉ पर छूटा, लेकिन 2021 में खेले गए दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत में टीम इंडिया 3 विकेट से विजयी रही थी. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दोनों देशों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक उनके बीच 109 मैच खेले गए हैं, जिनमें 46 बार ऑस्ट्रेलिया और 33 बार भारत जीता है.
भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. एडिलेड टेस्ट में भारत को गेंदबाजी में संघर्ष करते देखा गया था, इसलिए तीसरे टेस्ट के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं. हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठाया गया है और उनकी जगह रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्कॉट बोलैंड को बाहर करके जोश हेजलवुड को खिलाया है.
इतिहास बताता है कि गाबा की पिच तेज गेंदबाजी के अनुरूप रही है और पहले गेंदबाजी करने वाला भारत पहली पारी में जल्द से जल्द विकेट चटकाना चाहेगा. इसके अलावा भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में छठे क्रम पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन केएल राहुल ओपनिंग में अधिक प्रभावी साबित नहीं हुए थे. एक्टिव प्लेयर्स में नाथन लायन गाबा मैदान पर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -