IND vs AUS 3rd Test Day 2 Live Score Updates: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के ऐतिहासिक गाबा मैदान में खेला जा रहा है. जब भारत-ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार इस मैदान पर भिड़े थे तो ऋषभ पंत की 89 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का गाबा मैदान पर 28 सालों से चला आ रहा जीत का सिलसिला समाप्त हो गया था.
ब्रिसबेन टेस्ट में पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. अभी मैच शुरू ही हुआ था तभी बारिश ने दखल दिया था. पहले सेशन में महज 13.2 ओवर का खेल हो पाया, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए थे. उस्मान ख्वाजा ने 19 रन बना लिए थे और नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर खेल रहे थे. पहले दिन काफी बारिश हुई और मौसम के मिजाज को देखते हुए दूसरे दिन भी हल्की बारिश का अनुमान है.
चूंकि पहला दिन लगभग पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया था. इसलिए मैच में बचे चार दिनों का खेल तय समय से आधे घंटे पहले यानी भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा. वहीं एक दिन में आमतौर पर 90 ओवर खेले जाते हैं, लेकिन अब प्रत्येक दिन 98 ओवर फेंके जाएंगे.
बारिश के चलते मैदान की आउटफील्ड और पिच पर भी असर पड़ा होगा. ऐसे में परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए भारतीय टीम दूसरे दिन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेटना चाहेगी. पहले दिन चाहे 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया, लेकिन हर्षित राणा की जगह आए आकाशदीप ने नई गेंद से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब चकमा दिया. इसलिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा आकाशदीप से भी भारतीय टीम को विकेटों की उम्मीद होगी. इस मैच में टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को लेकर आई है, लेकिन उनका प्रयोग किया जाना अभी बाकी है.