IND vs AUS 3rd Test Day 2 Stumps: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा दूसरा दिन, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक, बुमराह ने खोला पंजा
IND vs AUS 3rd Test Day 2 Stumps: गाबा टेस्ट का दूसरा दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 405 रन है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 405 रन है. स्टम्प्स के समय एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क सात रन पर नाबाद लौटे. इससे पहले ट्रेविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रनों की पारी खेली. स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 10वां और करियर में 33वां शतक लगाया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 72 रन देकर पांच विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 400 रन हो गया है. एलेक्स कैरी तेजी से रन बना रहे हैं. वह 43 गेंद में 44 रन पर हैं. कैरी के बल्ले से अब तक पांच चौके और एक छक्का आया है. मिचेल स्टार्क पांच गेंद में पांच रन पर हैं.
385 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिर गया है. पैट कमिंस 33 गेंद में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया. सिराज का यह पहला विकेट है.
एलेक्स कैरी और पैट कमिंस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. कैरी तेजी से रन बना रहे हैं. वह 35 गेंद में 33 रन पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 4 चौके निकले हैं. कमिंस 18 रन पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 378 रन हो गया है.
एलेक्स कैरी और पैट कमिंस के बीच 33 रनों की साझेदारी हो गई है. दोनों जम गए हैं. कैरी 22 और कमिंस 12 रन पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 360 रन हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 347 रन हो गया है. एलेक्स कैरी 13 गेंद में 14 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. पैट कमिंस सात रन पर हैं. जसप्रीत बुमराह पांच विकेट ले चुके हैं.
जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट कर दिया है. वह 152 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 327 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा. 11 रनों के भीतर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरे हैं. बुमराह की यह पांचवीं सफलता रही.
326 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिर गया है. जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को स्लिप में कैच आउट कराया. वह 16 गेंद में पांच रन ही बना सके. बुमराह की यह चौथी सफलता रही. वहीं हेड 152 रनों पर खेल रहे हैं.
316 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया है. जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को स्लिप में कैच आउट कराया. वह 190 गेंद में 101 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बुमराह की यह तीसरी सफलता है.
ट्रेविस हेड के बाद स्टीव स्मिथ ने भी शतक जड़ दिया है. टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ के बल्ले से 535 दिन बाद शतक निकला है. टेस्ट में यह उनका 33वां शतक है. स्मिथ ने 12 चौकों की मदद से 100 रन पर हैं. ट्रेविस हेड 146 रन पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 313 रन हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 302 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 140 और स्टीव स्मिथ 95 रन पर हैं. दोनों के बीच 226 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय खेमा परेशान दिख रहा है. गेंदबाज विकेट लेने का खूब प्रयास कर रहे हैं, लेकिन दोनों खिलाड़ी कोई गलती नहीं कर रहे हैं.
ट्रेविस हेड 125 और स्टीव स्मिथ 90 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 207 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय गेंदबाद विकेट को तरस रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 282 रन हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 268 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 15 चौकों के साथ 121 रन पर पहुंच गए हैं. स्टीव स्मिथ 9 चौकों की मदद से 81 रन पर हैं. दोनों के बीच 194 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ट्रेविस हेड ने एक बार फिर भारत के खिलाफ शतक जड़ा है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 234 रन हो गया है. हेड 13 चौकों की मदद से 118 गेंद में 103 रनों पर हैं. स्टीव स्मिथ 6 चौकों के साथ 65 रन पर हैं. दोनों के बीच 159 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ट्रेविस हेड ने एक बार फिर शतक जड़ दिया है. वह 115 गेंद में 13 चौकों की मदद से 101 रन पर हैं. स्टीव स्मिथ 6 चौकों के साथ 64 रन पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 231 रन हो गया है. हेड और स्मिथ के बीच 156 रनों की साझेदारी हो गई है.
ट्रेविस हेड एक बार फिर भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बन गए हैं. वह शतक के करीब हैं. हेड 12 चौकों की मदद से 93 रन पर हैं. स्टीव स्मिथ भी 55 रन पर खेल रहे हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 214 रन हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 158 रन हो गया है. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच 83 रनों की साझेदारी हो गई है. हेड ने एक बार फिर अर्धशतक जड़ दिया है. वह 6 चौकों की मदद से 52 रन पर हैं. स्टीव स्मिथ 4 चौकों के साथ 44 रन पर हैं.
ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. दोनों चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 127 रन हो गया है. हेड 4 चौकों की मदद से 36 और स्मिथ दो चौकों के साथ 31 रन पर हैं.
दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ ने 30 रन बना लिए हैं और ट्रेविस हेड 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दूसरे दिन लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ ने 25 रन और ट्रेविस हेड 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 और नितीश रेड्डी ने 2 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया ने 42 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की पार्टनरशिप 25 मिनट की हो गई है. स्मिथ अभी 24 रन बनाकर खेल रहे हैं और ट्रेविस हेड ने 17 रन बना लिए हैं.
मार्नस लबुशेन का विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड तेजी से रन बना रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 39 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 23 और ट्रेविस हेड 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मोहम्मद सिराज पैर की मांसपेशी में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया ने 36.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं.
नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया है. मार्नस लबुशेन 12 रन बनाकर स्लिप में विराट कोहली को कैच थमा बैठे. नए बल्लेबाज ट्रेविस हेड क्रीज पर आए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 75 रन हो गया है.
2 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया संभल गया है. टीम का स्कोर 32 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन हो गया है. स्टीव स्मिथ 15 रन और मार्नस लबुशेन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
28 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 10 रन और मार्नस लबुशेन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए अब तक दोनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. मार्नस लबुशेन और स्टीव स्मिथ, दोनों अभी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह की गेंद कहर बरपा रही हैं. अब उन्होंने नाथन मैकस्वीनी को 9 रन के स्कोर पर आउट किया, जिनका कैच स्लिप में विराट कोहली ने पकड़ा. अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन हो गया है. स्टीव स्मिथ नए बलेबाज क्रीज पर आए हैं.
जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 21 के स्कोर पर आउट कर दिया है. बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कैच लपकते हुए ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट झटका. नए बल्लेबाज मार्नस लबुशेन क्रीज पर आए हैं.
ब्रिसबेन टेस्ट में पहले दिन 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया था. अब दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है, ब्रिसबेन का मौसम फिलहाल साफ है, हल्की धूप निकली हुई है लेकिन आसमान में काले और घने बादल भी हैं.
बैकग्राउंड
IND vs AUS 3rd Test Day 2 Live Score Updates: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के ऐतिहासिक गाबा मैदान में खेला जा रहा है. जब भारत-ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार इस मैदान पर भिड़े थे तो ऋषभ पंत की 89 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का गाबा मैदान पर 28 सालों से चला आ रहा जीत का सिलसिला समाप्त हो गया था.
ब्रिसबेन टेस्ट में पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. अभी मैच शुरू ही हुआ था तभी बारिश ने दखल दिया था. पहले सेशन में महज 13.2 ओवर का खेल हो पाया, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए थे. उस्मान ख्वाजा ने 19 रन बना लिए थे और नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर खेल रहे थे. पहले दिन काफी बारिश हुई और मौसम के मिजाज को देखते हुए दूसरे दिन भी हल्की बारिश का अनुमान है.
चूंकि पहला दिन लगभग पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया था. इसलिए मैच में बचे चार दिनों का खेल तय समय से आधे घंटे पहले यानी भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा. वहीं एक दिन में आमतौर पर 90 ओवर खेले जाते हैं, लेकिन अब प्रत्येक दिन 98 ओवर फेंके जाएंगे.
बारिश के चलते मैदान की आउटफील्ड और पिच पर भी असर पड़ा होगा. ऐसे में परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए भारतीय टीम दूसरे दिन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेटना चाहेगी. पहले दिन चाहे 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया, लेकिन हर्षित राणा की जगह आए आकाशदीप ने नई गेंद से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब चकमा दिया. इसलिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा आकाशदीप से भी भारतीय टीम को विकेटों की उम्मीद होगी. इस मैच में टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को लेकर आई है, लेकिन उनका प्रयोग किया जाना अभी बाकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -