IND vs AUS 3rd Test Day 3 Stumps: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में भारत का स्कोर 51/4

IND vs AUS 3rd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. बारिश की वजह से आज भी पूरे दिन का खेल नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए. जवाब में भारत ने 51 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए हैं.

नीरज शर्मा Last Updated: 16 Dec 2024 01:13 PM
IND vs AUS 3rd Test Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन बारिश से बाधित रहा. बारिश की वजह से आठ बार खेलना रोकना पड़ा. बार-बार बारिश दस्तक देती रही. फिर अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी. भारत का स्कोर चार विकेट पर 51 रन है. स्टम्प्स के समय केएल राहुल 33 रनों पर नाबाद लौटे. वहीं रोहित शर्मा भी नाबाद रहे. उन्होंने अभी खाता नहीं खोला है. इससे पहले यशस्वी जायसवाल 04, शुभमन गिल 01, विराट कोहली 03 और ऋषभ पंत 09 रन बनाकर आउट हुए.  ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिए हैं. वहीं पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को एक-एक सफलता मिली. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 394 रन पीछे है. 

IND vs AUS 3rd Test Live Score: खराब रोशनी की वजह से रुका खेल

आज आठवीं बार मैच रुका है. इस बार खराब रोशनी की वजह से मैच रोकना पड़ा है. भारत का स्कोर चार विकेट पर 51 रन है. केएल राहुल 64 गेंद में 33 रन पर हैं. वह चार चौके लगा चुके हैं. रोहित शर्मा ने अभी खाता नहीं खोला है. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 394 रन पीछे है. 

IND vs AUS 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 51/4

भारत का स्कोर चार विकेट पर 51 रन हो गया है. केएल राहुल 64 गेंद में 33 रन पर हैं. वह चार चौके लगा चुके हैं. रोहित शर्मा ने अभी खाता नहीं खोला है. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 394 रन पीछे है. 

IND vs AUS 3rd Test Live Score: 12:35 पर शुरू होगा खेल

फैंस के लिए अच्छी खबर है. मैच जल्द शुरू होने वाला है. भारतीय समय के अनुसार, मैच 12:35 पर शुरू होगा. फिर अगले 45 मिनट तक खेला जाएगा. भारत ने सिर्फ 48 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं. केएल राहुल 52 गेंद में 30 रनों पर हैं. वह चार चौके लगा चुके हैं. रोहित शर्मा ने अभी खाता नहीं खोला है. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 397 रन पीछे है. करीब दो घंटे बाद मैच शुरू हो रहा है. 

IND vs AUS 3rd Test Live Score: फिर बारिश की वजह से रुका खेल

ब्रिस्बेन में बारिश बार-बार दस्तक दे रही है. आज छठी बार बारिश की वजह से मैच रुका है. भारत ने सिर्फ 48 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं. केएल राहुल 52 गेंद में 30 रनों पर हैं. वह चार चौके लगा चुके हैं. रोहित शर्मा ने अभी खाता नहीं खोला है. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 397 रन पीछे है. 

IND vs AUS 3rd Test Live Score: ऋषभ पंत आउट

पैट कमिंस ने मैच शुरू होते ही भारत को चौथा झटका दिया. ऋषभ पंत 12 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सिर्फ 44 रनों पर टीम इंडिया के चार विकेट गिर गए हैं. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 401 रन आगे है. 

IND vs AUS 3rd Test Live Score: फिर शुरू हुआ खेल

बारिश बंद होने के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 39 रन है. केएल राहुल 47 गेंद में 21 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. ऋषभ पंत 11 गेंद में 9 रन पर हैं. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 406 रन पीछे है. 

IND vs AUS 3rd Test Live Score: बारिश की वजह से फिर रुका खेल

गाबा में बारिश लगातार दस्तक दे रही है. अब एक बार फिर बारिश की वजह से खेल रुक गया है. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 39 रन है. केएल राहुल 47 गेंद में 21 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. ऋषभ पंत 11 गेंद में 9 रन पर हैं. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 406 रन पीछे है. 

IND vs AUS 3rd Test Live Score: दोबारा शुरू हुआ खेल

बारिश बंद होने के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. केएल राहुल और ऋषभ पंत से अब बड़ी पारी की उम्मीद है. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 27 रन है. केएल राहुल 33 गेंद में 14 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. ऋषभ पंत दो गेंद में चार रन पर हैं. इससे पहले विराट कोहली 03, शुभमन गिल 01 और यशस्वी जायसवाल 04 रन बनाकर आउट हुए. 

IND vs AUS 3rd Test Live Score: बारिश के कारण रुका खेल

गाबा टेस्ट में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी है. बारिश की वजह से खेल रुक गया है. इस टेस्ट का आज तीसरा दिन है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. जवाब में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 27 रन है. केएल राहुल 33 गेंद में 14 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. ऋषभ पंत दो गेंद में चार रन पर हैं. 

IND vs AUS 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 26-3

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. फिलहाल भारत का स्कोर तीन विकेट पर 26 रन है. केएल राहुल 33 गेंद में 14 रन पर हैं. ऋषभ पंत एक गेंद में तीन रन पर हैं. 

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Live: लंच ब्रेक तक भारत बहुत बुरे हाल में

ब्रिसबेन टेस्ट में तीसरे दिन लंच तक भारत ने महज 22 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. विराट कोहली ने 3, यशस्वी जायसवाल 4 और शुभमन गिल मात्र एक रन बना पाए.

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Live Score: विराट कोहली आउट

भारतीय टीम ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. विराट कोहली बहुत बाहर की गेंद को खेलने के चक्कर में विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए. अब भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 22 रन हो गया है. अभी हल्की बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है.

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Live Score: 6 ओवर में भारत 19/2

6 ओवर में भारत 2 विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं. केएल राहुल ने 11 रन और विराट कोहली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी पहली पारी में 426 रनों से पीछे है.

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Live Score: शुभमन गिल भी आउट

शुभमन गिल महज 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मिचेल स्टार्क ने स्लिप में मिचेल मार्श के हाथों कैच करवाया. अब टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 6 रन हो गया है.

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Live Score: यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट

यशस्वी जायसवाल पहली पारी में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पारी की पहली गेंद पर उन्होंने चौका लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर मिचेल मार्श को कैच थमा दिया. नए बल्लेबाज शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं.

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Live Score: ऑस्ट्रेलिया 445 रन पर ऑलआउट

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 के स्कोर पर समाप्त हो गई है. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 40 रन जोड़े. तीसरे दिन भारत के लिए मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने एक-एक विकेट लिया. अब भारत अपनी पहली पारी में अच्छी शुरुआत करना चाहेगा.

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा

मोहम्मद सिराज ने नाथन लायन को 2 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट झटक लिया है. नए बल्लेबाज जोश हेजलवुड क्रीज पर आए हैं. एलेक्स कैरी अभी 70 रन बनाकर दूसरे छोर पर डटे हुए हैं.

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Live Score: दोबारा शुरू हुआ खेल

खेल दोबारा शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 116 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 445 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी 70 रन बना चुके हैं और नाथन लायन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनकी पार्टनरशिप 22 रनों की हो गई है.

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Live Score: बारिश के कारण रुका खेल

ब्रिसबेन में हल्की बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 112 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी 64 रन बनाकर खेल रहे हैं, नाथन लायन का अभी खाता नहीं खुला है.

IND vs AUS 3rd Test Day 2 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 434/8

ऑस्ट्रेलिया ने 111 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 434 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी ने 63 रन बना लिए हैं, लेकिन नाथन लायन अभी तक अपना खाता नहीं खोल सके हैं.

IND vs AUS 3rd Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा

मिचेल स्टार्क 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. ये पारी में बुमराह का छठा विकेट है. ऑस्ट्रेलिया ने 423 रन पर अपना 8वां विकेट गंवाया है.

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Live Score: एलेक्स कैरी का पचासा

तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. एलेक्स कैरी ने दिन के दूसरे ओवर में ही चौका लगाकर अपनी फिफ्टी को अंजाम दिया. कैरी ने 53 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. अब ऑस्ट्रेलिया ने 103 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 411 रन बना लिए हैं.

बैकग्राउंड

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Live Score Updates: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जा रहा है, जिसमें दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है. मैच के दूसरे दिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाए, उनके अलावा गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह अब तक 5 विकेट चटका चुके हैं. पहला दिन बारिश में धुल जाने के कारण तीसरे दिन का खेल भी तय समय से आधे घंटे पहले यानी भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा.


दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए थे. एलेक्स कैरी 45 रन और मिचेल स्टार्क अभी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में दूसरे दिन स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. उनके अब टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक हो गए हैं, इंग्लैंड के जो रूट ने भी भारतीय टीम के खिलाफ इतनी ही सेंचुरी लगाई हैं.


एक तरफ ट्रेविस हेड ने 152 रन बनाए, दूसरी ओर स्टीव स्मिथ ने 101 रनों की पारी खेली. उनके बीच हुई 241 रनों की विशाल साझेदारी से टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई है. बुमराह के अलावा कोई अन्य गेंदबाज अधिक प्रभावशाली साबित नहीं हुआ है. मोहम्मद सिराज ने एक और नितीश रेड्डी ने भी एक विकेट लिया है. फिलहाल एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क की पार्टनरशिप 20 रनों की हो चुकी है, तीसरे दिन जिसे भारत जल्द से जल्द समाप्त करना चाहेगा.


अब तीसरे दिन भारतीय टीम जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करके बैटिंग में अच्छी शुरुआत पाने का प्रयास करेगी. कप्तान रोहित शर्मा फिर से छठे क्रम पर बैटिंग करते दिख सकते हैं, ऐसे में एक बार फिर केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. राहुल एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग करते हुए दोनों पारियों में मिलाकर केवल 44 रन बना सके थे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.