IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: भारत पर फॉलोऑन का खतरा बढ़ा, 201 रनों पर गिरा आठवां विकेट; सिराज लौटे पवेलियन
IND vs AUS 3rd Test Live Updates: गाबा टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 51 रन पर 4 विकेट खो दिए थे. यहां आपको चौथे दिन का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
LIVE
Background
IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score Updates: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. मैच में तीन दिन बारिश ने दखल दिया था, जिसके कारण खेल को कई बार रोका गया. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन जवाब में टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप फिसड्डी साबित हुई है. विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी है और उनके अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी सस्ते में आउट हो गए.
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए थे. केएल राहुल ने 33 रन बना लिए थे और रोहित शर्मा अब तक अपना खाता नहीं खोल सके थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क बेहद घातक गेंदबाजी कर रहे हैं, जो तीसरे दिन की समाप्ति तक 2 विकेट ले चुके हैं. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी खेल टीम को 445 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी.
यशस्वी जायसवाल पर मिचेल स्टार्क एक बार फिर हावी पड़े, जो पारी की दूसरी ही गेंद पर महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद शुभमन गिल भी स्लिप में कैच थमा बैठे, जिनके बल्ले से सिर्फ 1 रन निकला. सबसे अधिक निराश विराट कोहली ने किया, जो बहुत बाहर की गेंद को खेलने के चक्कर में आउट हुए. कोहली भी मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में आए शतक के बाद कोहली तीन पारियों में कुल मिलाकर 21 रन ही बना पाए हैं.
अब मैच के चौथे दिन भारतीय टीम एक अच्छी पार्टनरशिप करके ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को कम करने का प्रयास करेगी. तीसरे दिन की समाप्ति तक केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद थे और उनकी पार्टनरशिप टीम इंडिया के लिए बहुत अहम साबित हो सकती है. अच्छी बात यह है की टीम इंडिया के पास आठवें क्रम तक बढ़िया बल्लेबाजी है क्योंकि रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी भी बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं.
IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 201/7
टी ब्रेक तक भारत ने सात विकेट पर 201 रन बना लिए हैं. भारत का स्कोर सात विकेट पर 201 रन है. भारतीय टीम को अब फॉलोऑन से बचने के लिए 45 रन और बनाने हैं. रवींद्र जडेजा 109 गेंद में 65 रन पर हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं. साथ में मोहम्मद सिराज एक रन पर हैं.
IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 201/7
टी ब्रेक तक भारत ने सात विकेट पर 201 रन बना लिए हैं. भारत का स्कोर सात विकेट पर 201 रन है. भारतीय टीम को अब फॉलोऑन से बचने के लिए 45 रन और बनाने हैं. रवींद्र जडेजा 109 गेंद में 65 रन पर हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं. साथ में मोहम्मद सिराज एक रन पर हैं.
IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: भारत का स्कोर 200 के पार
भारत का स्कोर सात विकेट पर 201 रन हो गया है. भारतीय टीम को अब फॉलोऑन से बचने के लिए 45 रन और बनाने हैं. रवींद्र जडेजा 109 गेंद में 65 रन पर हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं. साथ में मोहम्मद सिराज एक रन पर हैं.
IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: नितीश रेड्डी आउट
पैट कमिंस ने नितीश कुमार रेड्डी को बोल्ड कर भारत को सातवां झटका दिया. नितीश 61 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. 194 रनों पर टीम इंडिया के सात विकेट गिर गए हैं. फॉलोऑन से बचने के लिए भारतीय टीम को 246 रन बनाने होंगे.
IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: जडेजा और नितीश के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
नितीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जडेजा के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. जडेजा 101 गेंद में 6 चौकों की मदद से 59 रन पर हैं. नितीश रेड्डी 51 गेंद में एक चौके के साथ 13 रन पर हैं. भारत का स्कोर 6 विकेट पर 191 रन है. टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचने के लिए 55 रन और बनाने हैं.