IND vs AUS 3rd Test Day 4 Stumps: चौथे दिन का खेल खत्म, बुमराह-आकाशदीप ने टाला फॉलोऑन; ड्रॉ की तरफ गाबा टेस्ट

IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट में चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं. बुमराह और आकाशदीप 10वें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर चुके हैं.

नीरज शर्मा Last Updated: 17 Dec 2024 01:26 PM
IND vs AUS 3rd Test Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म

गाबा टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप 10वें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. इन दोनों ने गजब का जज्बा दिखाते हुए फॉलोऑन टाला. जब भारत का 9वां विकेट गिरा था तो टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रनों की दरकार थी. भारत का स्कोर अब 9 विकेट पर 252 रन हो गया है. भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है. आकाशदीप 27 और बुमराह 10 रन पर नाबाद हैं. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: बुमराह और आकाशदीप ने टाला फॉलोऑन

जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप 10वें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. इन दोनों ने गजब का जज्बा दिखाते हुए फॉलोऑन भी टाल दिया है. भारत का स्कोर अब 9 विकेट पर 252 रन हो गया है. भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है. आकाशदीप 27 और बुमराह 10 रन पर हैं. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: फॉलोऑन टालने के लिए चाहिए सिर्फ पांच रन

भारतीय टीम का स्कोर 9 विकेट पर 241 रन हो गया है. जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के बीच 28 रनों की साझेदारी हो चुकी है. फॉलोऑन टालने के लिए अब टीम इंडिया को सिर्फ 5 रन और बनाने हैं. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: फॉलोऑन टालने के लिए चाहिए 14 रन

भारतीय टीम का स्कोर 9 विकेट पर 232 रन हो गया है. जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के बीच 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है. फॉलोऑन टालने के लिए अब टीम इंडिया को सिर्फ 14 रन और बनाने हैं. हालांकि, एक विकेट ही शेष है.

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: अब फॉलोऑन टालने के लिए चाहिए 18 रन

फॉलोऑन टालने के लिए अब टीम इंडिया को सिर्फ 18 रन और बनाने हैं. हालांकि, एक विकेट ही शेष है. जसप्रीत बुमराह एक छक्के के साथ आठ रन पर और आकाशदीप पांच पर हैं. भारतीय टीम का स्कोर 9 विकेट पर 228 रन है. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: रवींद्र जडेजा लौटे पवेलियन

213 रनों पर भारतीय टीम ने 9वां विकेट गंवा दिया है. टीम इंडिया को अभी फॉलोऑन टालने के लिए 33 रनों की दरकार है. रवींद्र जडेजा 123 गेंद में 77 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: भारत का आठवां विकेट गिरा

मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया को आठवां झटका दिया है. 201 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया का 8वां विकेट गिरा. स्टार्क ने सिराज को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. एलेक्स कैरी ने उनका शानदार कैच लपका. वह एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 201/7

टी ब्रेक तक भारत ने सात विकेट पर 201 रन बना लिए हैं. भारत का स्कोर सात विकेट पर 201 रन है. भारतीय टीम को अब फॉलोऑन से बचने के लिए 45 रन और बनाने हैं. रवींद्र जडेजा 109 गेंद में 65 रन पर हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं. साथ में मोहम्मद सिराज एक रन पर हैं. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 201/7

टी ब्रेक तक भारत ने सात विकेट पर 201 रन बना लिए हैं. भारत का स्कोर सात विकेट पर 201 रन है. भारतीय टीम को अब फॉलोऑन से बचने के लिए 45 रन और बनाने हैं. रवींद्र जडेजा 109 गेंद में 65 रन पर हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं. साथ में मोहम्मद सिराज एक रन पर हैं. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: भारत का स्कोर 200 के पार

भारत का स्कोर सात विकेट पर 201 रन हो गया है. भारतीय टीम को अब फॉलोऑन से बचने के लिए 45 रन और बनाने हैं. रवींद्र जडेजा 109 गेंद में 65 रन पर हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं. साथ में मोहम्मद सिराज एक रन पर हैं. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: नितीश रेड्डी आउट

पैट कमिंस ने नितीश कुमार रेड्डी को बोल्ड कर भारत को सातवां झटका दिया. नितीश 61 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. 194 रनों पर टीम इंडिया के सात विकेट गिर गए हैं. फॉलोऑन से बचने के लिए भारतीय टीम को 246 रन बनाने होंगे.

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: जडेजा और नितीश के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

नितीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जडेजा के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. जडेजा 101 गेंद में 6 चौकों की मदद से 59 रन पर हैं. नितीश रेड्डी 51 गेंद में एक चौके के साथ 13 रन पर हैं. भारत का स्कोर 6 विकेट पर 191 रन है. टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचने के लिए 55 रन और बनाने हैं. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: भारत का स्कोर 187/6

नितीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जडेजा काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच 87 गेंद में 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है. जडेजा 58 और नितीश 11 रन पर खेल रहे हैं. भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने हैं. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: फिर मैच शुरू

बारिश की खलल के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. भारत का स्कोर 6 विकेट पर 180 रन है. रवींद्र जडेजा 52 और नितीश रेड्डी 9 रन पर हैं. भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने हैं. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: ब्रिस्बेन में फिर बारिश

बारिश के कारण एक बार फिर खेल रुक गया है. भारत का स्कोर 6 विकेट पर 180 रन है. भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने हैं. रवींद्र जडेजा 52 और नितीश कुमार रेड्डी 9 रन पर हैं. दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: रवींद्र जडेजा का अर्धशतक

रवींद्र जडेजा ने 6 चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ दिया है. वह 51 रनों पर खेल रहे हैं. नितीश रेड्डी आठ रन पर हैं. दोनों के बीच 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने हैं. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: लंच के दौरान ब्रिस्बेन में बारिश

लंच ब्रेक के दौरान ब्रिस्बेन में बारिश होने लगी. मैच कुछ देरी से शुरू हो सकता है. भारत का स्कोर 6 विकेट पर 167 रन है. भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने होंगे. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे है. रवींद्र जडेजा 41 और नितीश कुमार रेड्डी सात रन पर हैं. दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: लंच तक भारत का 167/6

चौथे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है. लंच ब्रेक तक भारत ने 6 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने होंगे. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे है. रवींद्र जडेजा 41 और नितीश कुमार रेड्डी सात रन पर हैं. दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है. आज भारत के दो विकेट गिरे. केएल राहुल 84 और रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: फॉलोऑन से बचने के लिए बनाने होंगे 246 रन

भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने होंगे. अभी टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 165 रन है. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 280 रन पीछे है. रवींद्र जडेजा 41 और नितीश कुमार रेड्डी पांच रन पर हैं. दोनों के बीच 24 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: भारत का स्कोर 161/6

भारत का स्कोर 6 विकेट पर 161 रन हो गया है. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 284 रन पीछे है. रवींद्र जडेजा 37 और नितीश कुमार रेड्डी पांच रन पर हैं. दोनों के बीच 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: केएल राहुल लौटे पवेलियन

भारत ने 141 रनों पर छठा विकेट गंवा दिया है. शानदार बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल आउट हो गए हैं. नाथन ल्योन की गेंद पर स्लिप में स्टीव स्मिथ ने उनका अद्भुत कैच लपका. राहुल 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: भारत का स्कोर 140/5

कंगारुओं के सामने केएल राहुल चट्टान बने हुए हैं. वह 132 गेंद में 83 रनों पर हैं. राहुल अब तक 8 चौके लगा चुके हैं. रवींद्र जडेजा भी उनका अच्छा साथ दे रहे हैं. जडेजा 56 गेंद में 3 चौकों की मदद से 26 रन पर हैं. दोनों के बीच 107 गेंद में 66 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया से 305 रन पीछे हैं. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: भारत अभी 314 रन पीछे

38 ओवर का खेल होने तक केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच 57 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. भारत का स्कोर 38 ओवर में 131/5 हो गया है. केएल राहुल 78 और रवींद्र जडेजा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: दोबारा शुरू हुआ खेल

ब्रिसबेन में बारिश रुक गई है और खेल दोबारा शुरू हो गया है. भारत ने 31 ओवर के खेल में 5 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं.

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: बारिश के कारण खेल रुका

ब्रिसबेन में बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है. भारत ने 30.5 ओवरों में पांच विकेट खो कर 105 रन बना लिए हैं. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की पार्टनरशिप 31 रनों की हो गई है.

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Live Score: भारत का स्कोर 100 के पार

भारत ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 100 रन का आंकड़ा छू लिया है. भारत ने 29 ओवरों के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: भारत का स्कोर 96/5

भारत ने 28 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं. केएल राहुल ने 62 रन बना लिए हैं और उनके साथ रवींद्र जादेय 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनकी पार्टनरशिप 22 रनों की हो चुकी है.

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: केएल राहुल की फिफ्टी

केएल राहुल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. ये उनके टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक है. टीम इंडिया ने 25 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं. राहुल के साथ क्रीज पर रवींद्र जडेजा मौजूद हैं.

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: रोहित शर्मा आउट

भारत ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा महज 10 रन के स्कोर पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे. अब भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 74 रन हो गया है. नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए हैं.

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: रोहित और राहुल से भारत को उम्मीद

भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल आखिरी उम्मीद की तरह क्रीज पर डटे हुए हैं. टीम इंडिया ने 22 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं. केएल राहुल ने 42 रन बना लिए हैं और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

बैकग्राउंड

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score Updates: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. मैच में तीन दिन बारिश ने दखल दिया था, जिसके कारण खेल को कई बार रोका गया. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन जवाब में टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप फिसड्डी साबित हुई है. विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी है और उनके अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी सस्ते में आउट हो गए.


तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए थे. केएल राहुल ने 33 रन बना लिए थे और रोहित शर्मा अब तक अपना खाता नहीं खोल सके थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क बेहद घातक गेंदबाजी कर रहे हैं, जो तीसरे दिन की समाप्ति तक 2 विकेट ले चुके हैं. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी खेल टीम को 445 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी.


यशस्वी जायसवाल पर मिचेल स्टार्क एक बार फिर हावी पड़े, जो पारी की दूसरी ही गेंद पर महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद शुभमन गिल भी स्लिप में कैच थमा बैठे, जिनके बल्ले से सिर्फ 1 रन निकला. सबसे अधिक निराश विराट कोहली ने किया, जो बहुत बाहर की गेंद को खेलने के चक्कर में आउट हुए. कोहली भी मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में आए शतक के बाद कोहली तीन पारियों में कुल मिलाकर 21 रन ही बना पाए हैं.


अब मैच के चौथे दिन भारतीय टीम एक अच्छी पार्टनरशिप करके ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को कम करने का प्रयास करेगी. तीसरे दिन की समाप्ति तक केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद थे और उनकी पार्टनरशिप टीम इंडिया के लिए बहुत अहम साबित हो सकती है. अच्छी बात यह है की टीम इंडिया के पास आठवें क्रम तक बढ़िया बल्लेबाजी है क्योंकि रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी भी बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.