IND vs AUS 3rd Test Day 5 Highlights: गाबा टेस्ट बारिश के कारण हुआ ड्रॉ, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज अभी एक-एक से बराबर
IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टेस्ट में जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य दिया है. आप इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
LIVE
Background
IND vs AUS 3rd Test Day 5 Highlights: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जा रहा है, जो पहले ही दिन से बारिश से प्रभावित रहा है. चार दिन बीत चुके हैं और मुकाबले में सिर्फ 192 ओवरों का ही खेल हो पाया है. गाबा मैदान में खेला जा रहा यह टेस्ट मैच ड्रॉ होने की ओर अग्रसर है क्योंकि मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने कड़ी मशक्कत के बाद फॉलोऑन बचा लिया था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 252 रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन बनाने थे. 213 के स्कोर तक टीम के 9 विकेट गिर चुके थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की 39 रन की साझेदारी ने भारत को फॉलोऑन से बचाया है. ब्रिसबेन टेस्ट में उनके अलावा केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी चमके. एक तरफ राहुल ने 84 रन की पारी खेली, दूसरी ओर रवींद्र जडेजा ने भी इस सीरीज में मिले पहले मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए 77 रनों का योगदा दिया. ऑस्ट्रेलिया अब भी पहली पारी में 193 रनों से आगे है.
यदि चौथे दिन फॉलोऑन ना बचा होता तो ऑस्ट्रेलिया, भारत की दूसरी पारी को जल्द समेटने के इरादे से दोबारा से बैटिंग का न्योता दे सकता था. लेकिन बुमराह और आकाशदीप कंगारू टीम के लिए 'आउट ऑफ सिलेबस' की तरह साबित हुए. ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ गई हैं क्योंकि जोश हेजलवुड केवल गाबा टेस्ट से ही नहीं बल्कि पूरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं.
अब सबकी नजरें गाबा टेस्ट के पांचवें दिन पर टिकी हैं, जिसमें 90 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. आसमान में काले और घने बादल छाए रह सकते हैं, यहां तक की जोरदार बिजली कड़कने की भी संभावना है. मौसम का हाल गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के पुख्ता संकेत दे रहा है, यह बारिश गाबा टेस्ट में भारतीय टीम को हार से बचाने में भी कारगर साबित होगी.
IND vs AUS 3rd Test Day 5: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ घोषित कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम इंडिया दूसरी पारी में केवल 8 रन ही बना सकी. पांचवें दिन बारिश के कारण मैच को रद्द घोषित कर दिया गया. ट्रेविस हेड को 152 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. भारत के लिए पूरे मैच में जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट लिए. भारत और ऑस्ट्रेलिया अब भी सीरीज में एक-एक से बराबर हैं.
IND vs AUS 3rd Test Live Score: बारिश की वजह से मैच में देरी
टी-ब्रेक खत्म हो चुका है. लेकिन बारिश ने दस्तक दे दी है. लिहाजा मुकाबले में देरी होगी. अभी मैच रुका हुआ है. टीम इंडिया के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में हैं.
IND vs AUS 3rd Test Day 5 Live Score: भारत ने टी-ब्रेक तक बनाए 8 रन
भारत ने दूसरी पारी में टी-ब्रेक तक बिना किसी नुकसान के 2.1 ओवरों में 8 रन बनाए. यशस्वी जयसवाल 4 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं केएल राहुल भी 4 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 267 रनों की जरूरत है.
IND vs AUS 3rd Test Live Score: भारत के लिए यशस्वी-राहुल कर रहे हैं ओपनिंग
भारत की दूसरी पारी का आगाज हो चुका है. यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ओपनिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला है.
IND vs AUS 3rd Test Day 5 Live Score: भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89 रन बनाकर घोषित कर दी है. चूंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 185 रनों की बढ़त बनाई थी, इसलिए अब टीम इंडिया को गाबा टेस्ट जीतने के लिए 275 रन बनाने होंगे.