IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में महज़ एक विकेट लेकर जडेजा अपने नाम कर लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे दूसरे भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे मैच में रवींद्र जडेजा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
Indore Test, Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ का तीसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत 1 मार्च से होगी. इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा महज़ एक विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे और वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. दरअसल, जडेजा अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 499 विकेट ले चुके हैं. वहीं वो अब तक कुल कुल 5523 रन भी बना चुके हैं.
ऐसा करने वाले बन जाएंगे दूसरे भारतीय
इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में एक विकेट चटकाकर जडेजा दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे, जिनके नाम पर बैटिंग में 5000 रन होंगे और गेंदबाज़ी में 500 विकेट हो जाएंगे. रन में वो पहले ही आगे निकल चुके हैं. वहीं गेंदबाज़ी में वो अब तक कुल 499 विकेट चटका चुके हैं. कपिल देव ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 9031 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में कुल 687 विकेट चटकाए हैं.
शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं जडेजा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में रवींद्र जडेजा अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. उन्होंने गेंदबाज़ी कराते हुए दो टेस्ट मैचों में 11.24 की औसत से 17 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. वहीं बैटिंग में उन्होंने 48 की औसत से कुल 96 रन बना लिए हैं. जडेजा अब तक सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
जडेजा ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 62 टेस्ट, 171 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए क्रमश: 36.88 की औसत से 2619 रन, 32.62 की औसत से 2447 रन और 24.05 की औसत से कुल 457 रन बनाए हैं. इसमें 175* उनके करियर का हाई स्कोर रहा है. इसके अलावा गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने टेस्ट में 259, वनडे में 189 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 51 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें...