IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, लाबुशेन-पुकोवस्की ने जड़े अर्धशतक
IND Vs AUS 3rd Test Live Score Updates: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहला दिन हालांकि बारिश से बाधित रहा, लेकिन दूसरे और तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 166 रन है.
LIVE
![IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, लाबुशेन-पुकोवस्की ने जड़े अर्धशतक IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, लाबुशेन-पुकोवस्की ने जड़े अर्धशतक](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
IND Vs AUS Sydney Test Live Score Updates: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंडिया दोनों ही टीमों में दो-दो बदलाव किए गए हैं. पहले दो टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.
टीम इंडिया में स्टार ओपनर रोहित शर्मा की वापसी हुई है, जबकि नवदीप सैनी को डेब्यू का मौका मिला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर की वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने विल पुकोवस्की को डेब्यू करने का मौका दिया है और वह डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आएंगे.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन मेलबर्न टेस्ट में अंजिक्या रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी मात दी.
अगर इंडियन क्रिकेट टीम सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हो जाती है तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास रखने में कामयाब हो जाएगी. टीम इंडिया ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था.
टीमें
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप ठाकुर.
आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लिएन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)