India vs Australia Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय टीम के नजरिए अहम है. भारत का इरादा तीसरा टेस्ट जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने का होगा. वहीं इस मुकाबले में कंगारू टीम सीरीज में वापसी करने की जद्दोजहद करेगी. दोनों देशों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुका है. आइए आपको बताते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकते हैं. 


14 साल में जीता सिर्फ एक टेस्ट


ऑस्ट्रेलिया के पिछले चार भारत दौरों पर नजर डाली जाए तो उसका प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा. बीते 14 सालों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर 14 टेस्ट मैच खेले. जिनमें कंगारू टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई. साल 2016-17 में इंडिया टूर पर उसे पुणे टेस्ट में जीत मिली थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रन से हराया था. 2008-9 से लेकर 2016-17 के बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय सरजमीं पर अब तक लगातार चार टेस्ट सीरीज हार चुकी है. मौजूदा सीरीज में भी भारत 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुका है. 


कब से खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा. 


कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.


भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. मैच से आधा घंटा पहले यानी 9.00 बजे टॉस होगा.


किस चैनल पर देख सकेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. जिन लोगों के पास हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट https://www.abplive.com/ पर उपलब्ध रहेगी.


भारत-ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम


भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, शुभमन गिल, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव.


ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैथ्यू कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनेशॉ, मिचेल स्टार्क. 


यह भी पढ़ें:


Jasprit Bumrah को पूर्व दिग्गज की सलाह, कहा- अगर लंबे वक्त तक खेलना चाहते हैं तो...