India vs Australia: भारत के खिलाफ सबसे सफल स्पिन गेंदबाज़ बने नाथन लियोन, मुथैया मुरलीधरन को पछाड़ा
India vs Australia 3rd Test: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में नाथन लियोन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
![India vs Australia: भारत के खिलाफ सबसे सफल स्पिन गेंदबाज़ बने नाथन लियोन, मुथैया मुरलीधरन को पछाड़ा IND vs AUS 3rd Test Nathan Lyon become the most Successful bowler against India he took 106 wickets left Muttiah Muralitharan India vs Australia: भारत के खिलाफ सबसे सफल स्पिन गेंदबाज़ बने नाथन लियोन, मुथैया मुरलीधरन को पछाड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/8759fc1f8440832482d60b703eb440e71677752555827582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Australia 3rd Test, Nathan Lyon: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शुभमन गिल को आउट करते ही नाथन लियोन भारत के खिलाफ दूसरे सबसे सफल स्पिन गेंदबाज़ बन गए. उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन को पछाड़ दिया. गिल के विकेट के साथ उन्होंने इंडिया के खिलाफ अपने 106 विकेट पूरे कर लिए, जबकि मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर में भारत के खिलाफ 105 विकेट चटकाए हैं.
भारत के खिलाफ अव्वल नंबर पर आए लियोन
नाथन लियोन भारत के खिलाफ सबसे सफल स्पिन गेंदबाज़ बन गए हैं. इसके अलावा मुरलीधरन दूसरे, वेस्टइंडीज़ के पूर्व गेंदबाज़ लांस गिब्स 63 विकेट के साथ तीसरे और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज़ डेरेक अंडरवुड 62 विकेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं.
अब तक अच्छी लय मे दिखे नाथन लियोन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नाथन लियोन अब तक 15 विकेट चटका चुके हैं. लियोन इस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं. लियोन सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. वहीं लिस्ट में जडेजा पहले और अश्विन दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
भारत के खिलाफ सबसे सफल स्पिनर्स
नाथन लियोन- 106* विकेट.
मुथैया मुरलीधरन- 105 विकेट.
लांस गिब्स- 63 विकेट.
डेरेक अंडरवुड- 62 विकेट.
अब तक ऐसा रहा नाथन लियोन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
अगस्त, 2011 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले नाथन लियोन ने अब तक अपने करियर में कुल 118 टेस्ट, 29 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 31.34 की औसत से कुल 475 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा, वनडे में उन्होंने 46 की औसत से कुल 29 विकेट चटकाए हैं और 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 48 की औसत से महज़ 1 विकेट अपने नाम किया है. वहीं उन्होंने 9.6 की इकॉनमी से रन भी लुटाए हैं. लियोन टीम के लिए मुख्य रूप टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)